National-Assam Coal Mine: असम की कोयला खदान से एक शव बरामद, 6 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी – #INA
असम के दीमा हसाओ में कोयला खदान में दो दिन पहले पानी भर गया था। पानी का लेवल 100 फीट तक पहुंच गया था। जिससे 9 मजदूर फंस गए थे। उनमें एक मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है। राज्य के सीम हिमंता बिस्व सरमा ने इस बात की जानकारी दी है। कुछ लोगों को बाहर निकाला गया था। मौजूदा समय में 6 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य में सेना और एनडीआरएफ की टीमों के साथ अब भारतीय नौसेना के गोताखोर ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
राज्य के सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 21 PARA SF की डाइविंग टीम ने खदान के नीचे से एक शव बरामद किया है। हम शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदन व्यक्त करते हैं। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान तेजी से चल रहा है। सेना और एनडीआरएफ पहले ही खदान में दाखिल हो चुकी हैं।
21 Para divers have just recovered a lifeless body from the bottom of the well. Our thoughts and prayers are with the grieving family. https://t.co/y9bUP6tn4H
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 8, 2025
विशाखापत्तनम से गोताखोर रवाना
इधर भारतीय नौसेना के गोताखोर विशाखापत्तनम से रवाना हो चुके हैं और उनके जल्द ही उमरंगसो पहुंचने की उम्मीद जताई जा है। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने खदान हादसे का अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि नौसेना के जवान मौके पर हैं और उनके बाद गोता लगाने की अंतिम तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, एसडीआरएफ के डी-वाटरिंग पंप उमरंगशु से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा, ओएनजीसी के डी-वाटरिंग पंप को कुंभीग्राम में एमआई-17 हेलीकॉप्टर पर लोड किया गया है। जिसकी तैनाती के लिए मौसम संबंधी मंजूरी का इंतजार है।
खदान में भरा पानी, संकट में जिंदगी!
यह हादसा 6 जनवरी को हुआ था। मजदूर खदान में कोयला निकाल रहे थे, तभी अचानक पानी भर गया। सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। मंगलवार रात को राहत-बचाव कार्य रोक दिया गया था जो, जो आज सुबह फिर से शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह खदान रैट माइनर्स की है। इस मामले में खदान मालिक पुनीश नुनिसा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Weather Updates: दिल्ली- NCR समेत कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से हाल बेहाल, जानें अपने शहर में मौसम का मिजाज
Assam Coal Mine: असम की कोयला खदान से एक शव बरामद, 6 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,