National-Baghpat Tragedy: यूपी के बागपत में बड़ा हादसा, निर्वाण महोत्सव के दौरान स्टेज ढहने से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 80 से अधिक घायल – #INA

Baghpat Laddu Festival Accident: उत्तर प्रदेश के बागपत में जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान मंगलवार (28 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया। बागपत जिले में ‘आदिनाथ निर्वाण लाडू महोत्सव’ के दौरान लकड़ी का मंच ढहने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक श्रद्धालु मलबे में दब गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। बचाव–राहत कार्य जारी।जानकारी के अनुसार, यह भयावह हादसा बड़ौत शहर के गांधी रोड इलाके में मानस्तंभ परिसर में हुआ। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायल श्रद्धालु मदद के लिए चिल्लाने लगे। करीब 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां अचानक टूट गईं। इससे कई श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए।
हादसे के बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। दैनिक भास्कर को अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 80 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जैन धर्म के भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बना पैड ढह गया। हादसे में 80 से अधिक श्रद्धालु उसके नीचे दबने से घायल गए। फिलहाल, उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इस घटना के कारण घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए। बचाव कार्य जारी है और अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
इंडिया टीवी के मुताबिक, एंबुलेंस की कमी के कारण घायलों को ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी था। आपात स्थिति को देखते हुए बड़ौत पुलिस की टीम स्थिति को संभालने और बचाव कार्यों में सहायता करने के लिए तुरंत मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही SP और एडिशनल एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Arpit Vijayvargiya, SP Baghpat says, “Watchtower collapsed during the ‘Laddu Mahotsav’ program of the Jain community in Baraut. About 20-25 people were injured. 2-3 people are seriously injured, who are undergoing treatment…” https://t.co/2Gix8vk7AH pic.twitter.com/CVEXMtYGPz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2025
पांच की मौत
अमर उजाला के अनुसार, बड़ौत शहर कोतवाली इलाके के गांधी रोड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए मान स्तंभ का मंच ज्यादा भार होने की वजह से टूट गया। अखबार के मुताबिक, हादसे में पांच लोगों की मौत की भी खबर है। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Chief Minister Yogi Adityanath took cognizance of the incident in Baghpat district. Chief Minister directed the officials to immediately reach the spot and expedite the relief work. Chief Minister gave instructions for proper treatment of the injured. Along with this, he also… https://t.co/2Gix8vk7AH — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2025
जिला प्रशासन घायलों की संख्या 20-25 बता रहा है। बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, “बड़ौत में जैन समुदाय के ‘लड्डू महोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान वॉच टावर गिर गया। करीब 20-25 लोग घायल हो गए। 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।” हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 80 से अधिक लोग घायल हैं।
ये भी पढ़ें- Sridevi: जब श्रीदेवी से मिलने के लिए जज ने एक्ट्रेस को भेजा था समन, वकील माजिद मेमन शेयर किया ये दिलचस्प किस्सा
Baghpat Tragedy: यूपी के बागपत में बड़ा हादसा, निर्वाण महोत्सव के दौरान स्टेज ढहने से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 80 से अधिक घायल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,