National-Chhattisgarh Bastar Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद – #INA

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं। वहीं एक पुलिस का जवान शहीद हो गया है। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को AK-47, SLR और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए हैं। फिलहाल, मुठभेड़ जारी है और क्षेत्र में DRG (District Reserve Guard) और STF (Special Task Force) के जवानों की तैनाती की गई है। इस ऑपरेशन में 4 जिलों के सुरक्षाबल शामिल हैं।
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया। यह अभियान एसटीएफ की ओर से नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी टीमों के साथ मिलकर चलाया गया।
सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने किया हमला
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दक्षिणी अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बस्तर जिले से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और डीआरजी बल को अभियान पर भेजा गया था। जवान नदी-नालों को पार करते जंगल के भीतर कई किमी तक पैदल चलकर पहुंचें थे। नक्सलियों ने जवानों को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है। शनिवार शाम से लेकर अब तक कई बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई है। डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम के शहीद होने पर अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया। पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है, ताकि और नक्सलियों की तलाश की जा सके। मुठभेड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक अहम सफलता मानी जा रही है।
Chhattisgarh | Abujhmad Encounter | 4 naxals were killed and their bodies have been recovered, in an encounter between Naxalites and security forces. AK 47, SLR and other automatic weapons have also been recovered. Dantewada DRG Head Constable Sannu Karam was killed in action.…
— ANI (@ANI) January 5, 2025
साल 2025 की दूसरी नक्सली मुठभेड़
छत्तीसगढ़ में यह साल 2025 की दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें 3 नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली थी। कुछ अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की भी जानकारी आई थी।
18 साल बाद दो पूर्व सैन्यकर्मियों को CBI ने किया गिरफ्तार, प्रेमिका और जुड़वा बच्चों की हत्या का आरोप
Chhattisgarh Bastar Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,