National-'बचपन की बातें और हिमालय में बिताए साल…' अमेरिकी पॉडकास्टर को पीएम मोदी ने दिया इंटरव्यू – #INA

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा राजनेताओं में से एक हैं। एक तरफ भारत में पीएम मोदी के लोकप्रियता बाकी नेताओं से काफी आगे है तो वहीं दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। पीएम मोदी जिस भी विदेशी दौरे पर जाते हैं वहां उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ आती है। वहीं पीएम मोदी, अब दुनिया के सबसे फेमस पॉडकास्टर में से एक लेक्स फ्रिडमैन के शो में नजर आने वाले हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन भी अब उनकी तारीफ करने नहीं थक रहे हैं।
कल रिलीज होगा पॉडकास्ट
अमेरिकी पॉडकास्टर ने एक्स पर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ तीन घंटे की काफी शानदार बातचीत की और ये उनके जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत में से एक थी। बता दें कि 3 घंटे का ये पॉडकास्ट 16 मार्च रविवार को रिलीज होगा। पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि यह एक दिलचस्प बातचीत थी। इसमें उनके बचपन से लेकर सार्वजनिक जीवन तक की यात्रा और कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
I had an epic 3-hour podcast conversation with @narendramodi, Prime Minister of India.
It was one of the most powerful conversations of my life. It’ll be out tomorrow. pic.twitter.com/KmRSFfVRKg — Lex Fridman (@lexfridman) March 15, 2025
‘तीन घंटे की शानदार बातचीत’
लेक्स फ्रिडमैन ने एक्स पर बताया कि “उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन घंटे की शानदार बातचीत की। उन्होंने इसे अपने जीवन की सबसे असरदार चर्चाओं में से एक बताया और कहा कि यह पॉडकास्ट कल जारी होगा।” यह पॉडकास्ट 16 मार्च 2025 को शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) रिलीज होगा।
It was indeed a fascinating conversation with @lexfridman, covering diverse topics including reminiscing about my childhood, the years in the Himalayas and the journey in public life. Do tune in and be a part of this dialogue! https://t.co/QaJ04qi1TD — Narendra Modi (@narendramodi) March 15, 2025
पीएम मोदी ने क्या कहा
लेक्स फ्रिडमैन के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि “लेक्स फ्रिडमैन के साथ उनकी बातचीत बहुत रोचक रही। इसमें उनके बचपन, हिमालय में बिताए समय और सार्वजनिक जीवन की यात्रा समेत कई विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने लोगों से इस पॉडकास्ट को सुनने की अपील की हैं।”
पिछले महीने भारत आए थे
बता दें पिछले महीने लेक्स फ्रिडमैन प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लेने भारत आए थे। यात्रा से पहले उन्होंने बताया था कि वे पीएम मोदी से भारत के इतिहास और कई अन्य विषयों पर लंबी बातचीत करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। फ्रिडमैन ने कहा था कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे द्वारा अब तक पढ़े गए सबसे दिलचस्प लोगों में से एक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे पॉडकास्ट में पीएम मोदी से घंटों बातचीत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”
इससे पहले 19 जनवरी को लेक्स फ्रिडमैन ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि वे फरवरी के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहले कभी भारत नहीं गया। इस बार मैं यहां की समृद्ध संस्कृति और लोगों को करीब से जानने के लिए उत्साहित हैं।
‘अबे ओ…’ एलॉन मस्क के AI GROK ने यूजर को हिंदी में दे दी गाली! फिर बोला- मैंने तो थोड़ी सी मस्ती की थी
'बचपन की बातें और हिमालय में बिताए साल…' अमेरिकी पॉडकास्टर को पीएम मोदी ने दिया इंटरव्यू
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,