National-Gainers & Losers: इन 10 शेयरों से बना फटाफट तगड़ा पैसा, इस कारण इंट्रा-डे में रही जोरदार हलचल – #INA
Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच लगातार दूसरे दिन आज घरेलू मार्केट में हरियाली रही। हालांकि सेंसेक्स की बात करें तो चार कारोबारी दिनों में 1,869.1 प्वाइंट्स गिरने के बाद दो दिनों में इसमें महज 394.07 प्वाइंट्स की रिकवरी हुई है। चार कारोबारी दिनों में 24.69 लाख करोड़ रुपये डूबने के बाद दो दिनो में इसमें 7.25 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 224.45 प्वाइंट्स यानी 0.29% की बढ़त के साथ 76,724.08 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.16% यानी 37.15 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,213.20 पर बंद हुआ है। आज के मार्केट में कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर
Voda Idea । मौजूदा भाव: ₹8.75 (+5.93%)
वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडा आइडिया के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी रही। दो दिनों में यह 13 फीसदी मजबूत हुआ है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 11.86 फीसदी उछलकर 9.24 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इसके शेयरों में यह तेजी एचसीएल टेक की सॉफ्टवेयर इकाई एचसीएल सॉफ्टवेयर के साथ एक समझौते के चलते है। वोडा आइडिया ने 4जी और 5जी नेटवर्क को और बेहतर करने के लिए यह समझौता किया है।
Premier Energies । मौजूदा भाव: ₹1148.40 (+2.96%)
प्रीमियर एनर्जीज की सहायक कंपनियों प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट, प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल और प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक को 1,460 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले तो प्रीमियर एनर्जीज के शेयर इंट्रा-डे में 5.72 फीसदी उछलकर 1179.20 रुपये पर पहुंच गए। इसकी सब्सिडियरीज को जो ऑर्डर्स मिले हैं, उनमें सोलर मॉड्यूल के लिए 1,041 करोड़ रुपये और सोलर सेल के लिए 419 करोड़ रुपये के ऑर्डर शामिल हैं। इन मॉड्यूल की सप्लाई मई 2025 से शुरू होगी।
Persistent Systems । मौजूदा भाव: ₹6095.00 (+3.45%)
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में डेवलप एक एआई वाला कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन कॉन्ट्रैक्टअसिस्ट लॉन्च किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.43 फीसदी उछलकर 6211.30 रुपये पर पहुंच गए।
Welspun Corp । मौजूदा भाव: ₹761.65 (+4.38%)
सऊदी अरामको के साथ समझौते पर वेलस्पन कॉर्प के शेयर इंट्रा-डे में 6.49 फीसदी उछलकर 777.05 रुपये पर पहुंच गए। वेलस्पन कॉर्प ने सऊदी अरब में एलएसएडब्ल्यू लाइन पाइप मैनुफैक्चरिंग कैपेसिटी के सेटअप में रणनीतिक सहयोग के लिए सऊदी अरामको के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। इस प्लांट की उत्पादन क्षमता सालाना 3,50,000 मीट्रिक टन होगी।
Techknowgreen Solutions । मौजूदा भाव: ₹257.95 (+4.94%)
टेक्नोग्रीन सॉल्यूशंस को गर्गेंटुआन इंडस्ट्रियल स्पेस सॉल्यूशंस से 3.13 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.94 फीसदी उछलकर 257.95 रुपये पर पहुंच गए।
ढह गए ये शेयर
Axis Bank । मौजूदा भाव: ₹1027.35 (-2.14%)
प्राइवेट सेक्टक के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक 16 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगा। कमजोर नतीजे की आशंका पर नतीजे आने के एक दिन पहले आज इसके शेयरों में बिकवाली का तेज दबाव दिखा और इंट्रा-डे में यह 3.34 फीसदी टूटकर 1014.75 रुपये तक आ गया।
Home First Finance । मौजूदा भाव: ₹1033.00 (-0.87%)
गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल की ओर से नोर्गेस बैंक ने 76.77 करोड़ रुपये में होम फर्स्ट में 0.8% हिस्सेदारी 1,023.28 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.80 फीसदी टूटकर 1023.25 रुपये के भाव तक आ गए।
Mankind Pharma । मौजूदा भाव: ₹2595.40 (-2.85%)
वित्त वर्ष 2018 से वित्त वर्ष 2022 के बीच के रिटर्न के आंकड़ों में गड़बड़ी पर कोलकाता के टैक्स अथॉरिटी ने मैनकाइंड फार्मा पर 2 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.05 फीसदी टूटकर 2590.00 रुपये के भाव तक आ गए।
Tata Motors । मौजूदा भाव: ₹763.45 (-0.93%)
एमएंडएम की नई लॉन्चिंग के चलते कॉमप्टीशन बढ़ा तो टाटा मोटर्स के शेयर आज धड़ाम हो गए और इंट्रा-डे में यह 1.84 फीसदी टूटकर 756.45 रुपये पर आ गया। एमएंडएम ने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों XUV 9e और BE 6e को लॉन्च किया था जिससे टाटा की फ्लैगशिप नेक्सन (Nexon) और कर्व (Curvv) को सीधे चुनौती मिल रही है।
HDFC Life Insurance । मौजूदा भाव: ₹594.25 (-0.99%)
आज नतीजे आने से पहले एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और इंट्रा-डे में यह 2.59 फीसदी टूटकर 584.65 रुपये पर आ गया।
(सभी भाव बीएसई से)
Nifty target 2025: इस साल निफ्टी नहीं छू पाएगा पिछला रिकॉर्ड हाई? नोमुरा ने इन शेयरों पर लगाया दांव
Gainers & Losers: इन 10 शेयरों से बना फटाफट तगड़ा पैसा, इस कारण इंट्रा-डे में रही जोरदार हलचल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,