National-Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, कई वाहन और दुकानें जलकर खाक – #INA

झारखंड के गिरिडीह जिले में होली के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं। इस दौरान कई दुकानों में आग लगा दी गई है। वहीं कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालात काबू में हैं। कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरिडीह के घोडथंबा में होली का जुलूस निकाला गया था। इस दौरान एक समुदाय ने होली का जुलूस निकालने का विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव किया।
गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल ने कहा कि हम दोनों समुदायों की पहचान कर रहे हैं। इसके अलावा, लोगों की भी पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान कुछ वाहनों में आग भी लगाई गई।
Giridih, Jharkhand: A stone-pelting incident and arson occurred between two groups in Ghorthamba during a Holi procession. Police, led by SP Bimal Kumar, controlled the situation after an hour of clashes. Several shops, vehicles were set on fire
(14/03/2025) pic.twitter.com/AWvyg9yyNB — . (@ians_india) March 15, 2025
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा, उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने कहा कि होली समारोह के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ वाहनों में आग लगाई है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
#WATCH | Jharkhand: Vehicles torched after a scuffle broke out between two communities during Holi celebration in the Ghorthamba area (14/03) pic.twitter.com/Ao1Sn2WBGh — ANI (@ANI) March 14, 2025
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शख्स ने रॉड से श्रद्धालुओं पर किया हमला, 5 घायल, 1 ICU में भर्ती
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, कई वाहन और दुकानें जलकर खाक
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,