राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसपी से मांगी रिपोर्ट

🔴नाबालिग को मां बनाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया एक्शन 

Table of Contents

कुशीनगर।नपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा नाबालिग के साथ मुह काला कर मां बनाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक्शन लेते हुए एसपी कुशीनगर से 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। 

बतादे कि जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ वर्ष 2024 मार्च माह में एक युवक ने दुष्कर्म किया था। इसके बाद वह किशोरी गर्भवती हो गई थी और उसने 27 दिसंबर 2024 को एक बच्ची को जन्म दिया था। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया था, आरोपी जेल में है। मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता  प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेकर मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने पीड़िता को न्याय दिलाने की गरज से इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की थी। इस पर एनएचआरसी ने मामला रजिस्टर्ड किया। इसके बाद  को आयोग के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (लाॅ) ब्रिजवीर सिंह ने जारी आदेश में एसपी कुशीनगर से 72 घंटे में प्रकरण के सभी पहलुओं की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। इसकी काॅपी डीजीपी उत्तर प्रदेश को भी भेजी गई है। 

🔴 फ्लैशबैक 

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी मार्च 2024 को रात में शौच के लिए बाहर निकली थी। इस दौरान पड़ोसी युवक विजय ने उसे अकेला देख उसे पकड़ लिया और मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी थी अगर किसी से बताया तो तुम्हारे माता-पिता को जान से मार दूंगा। इसके डर से उसने घर वालों को कुछ नहीं बताया। कुछ माह बाद किशोरी का तबीयत खराब हुई तो बीमारी समझकर घर वाले उसका इलाज एक निजी चिकित्सक के यहां कराते रहे। आठवें महीने में घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो वे थाने पर पहुंचे और इसकी शिकायत की।

🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News