National-जयशंकर की लंदन में हुई सुरक्षा चूक पर भड़का भारत,खालिस्तानियों ने विदेश मंत्री के सामने किया था हंगामा – #INA

Jaishankar Security Breach: भारत ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना की गुरुवार (6 मार्च) को कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना के फुटेज देखे हैं।” उन्होंने कहा, “हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की, उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं।” विदेश मंत्रालय ने कहा है कि लोकतांत्रिक आजादी का ऐसे अलगाववादी तत्व गलत फायदा उठाते हैं।
जायसवाल ने कहा, “हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।” घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में कार्यक्रम स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। ऑनलाइन वायरल एक वीडियो में एक खालिस्तानी समर्थक जयशंकर की गाड़ी के पास आ गया और लंदन के पुलिस अधिकारियों के सामने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ दिया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी को लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने घेर लिया। एक शख्स ने उनकी गाड़ी के सामने आकर भारतीय तिरंगा भी फाड़ा। विदेश मंत्री इस समय लंदन दौरे पर हैं। उन्होंने लंदन स्थित चैथम हाउस थिंक टैंक के एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
लंदन में इस तरह से ये शख़्स विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी के आगे कूदा…भारतीय झंडा फाड़ दिया… सुरक्षा में इस बड़ी चूक पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि लोकतांत्रिक आज़ादी का ऐसे अलगाववादी/अतिवादी तत्व ग़लत फ़ायदा उठाते हैं …उम्मीद जताई है कि ऐसे मामले में मेज़बान सरकार अपनी… https://t.co/7DMJ9uXUxq pic.twitter.com/CECPW4NN9X
— Kadambini Sharma (@SharmaKadambini) March 6, 2025
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह जैसे ही बिल्डिंग से बाहर निकले। लेकिन वहां बाहर खालिस्तानी समर्थक झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे थे। जैसे ही विदेश अपनी कार की तरफ बढ़े। एक खालिस्तानी शख्स ने भागकर उनकी कार का रास्ता रोक लिया।
इस दौरान खालिस्तानी प्रदर्शनकारी ने सरेआम भारतीय तिरंगा फाड़ दिया। बाद में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को वहां से हटाया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये भारत के विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला है।
#WATCH | London, UK | Pro-Khalistan supporters staged a protest outside the venue where EAM Dr S Jaishankar participated in a discussion held by Chatham House pic.twitter.com/ISVMZa3DdT — ANI (@ANI) March 6, 2025
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में गुरुवार सुबह (भारतीय समयानुसार) को खालिस्तानी आतंकियों ने जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना उस समय की है, जब वह चैटम हाउस थिंक टैंक के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जयशकंर कार से वापस लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें- PM Modi Uttarakhand visit: पीएम मोदी ने मुखबा में की मां गंगा की पूजा-अर्चना, आर्थिक सुस्ती दूर करने के लिए बारहमासी पर्यटन पर दिया जोर
सामुदायिक संगठन ‘इनसाइट यूके’ ने इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, “यह शर्मनाक है कि यह हमला उस समय हुआ है जब डॉ. एस जयशंकर ब्रिटेन की यात्रा पर हैं और उन्होंने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ सफल बैठक की जहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई।”
एक सत्र के दौरान विदेश मंत्री से भारत से संबंधित मानवाधिकार चिंताओं के बारे में सवाल किया गया जिसके जवाब में जयशंकर ने कहा, “इसमें से काफी बातें राजनीतिक है। मानवाधिकारों संबंधी कई अभियानों एवं अभिव्यक्तियों के जरिए हमें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया गया है। हम इसे सुनते हैं। हम परिपूर्ण नहीं हैं, कोई भी परिपूर्ण नहीं है। ऐसी परिस्थितियां हो सकती हैं जिनमें कार्रवाई की आवश्यकता होती है।”
जयशंकर की लंदन में हुई सुरक्षा चूक पर भड़का भारत,खालिस्तानियों ने विदेश मंत्री के सामने किया था हंगामा
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,