National-Japan Airlines Cyberattack: साइबर अटैक के जाल में फंसी जापान एयरलाइंस, टिकटों की बिक्री ठप, विमान सेवाएं प्रभावित – #INA
जापान एयरलाइंस साइबर अटैक के जाल में फंस गई है। एयरलाइंस पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। साइबर हमलावरों की इस करतूत की वजह से बड़ी संख्या में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर की फ्लाइट्स की उड़ानों पर असर पड़ा है। यह साइबर हमला गुरुवार सुबह स्थानीय समयानुसार 7.30 बजे के आसपास हुआ। इस वजह से एयरलाइंस की पूरी व्यवस्था ही चरमरा गई। फिलहाल टिकटों की बिक्री रोक दी गई है। कंपनी का कहना है कि साइबर हमले की वजह से सिस्टम में खराबी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने साइबर अटैक की पुष्टि की है।
जापान एयरलाइंस ने ट्वीट कर बताया, आज सुबह 7.24 बजे से हमारे इंटरनल और एक्सटरनल नेटवर्क इक्विपमेंट्स पर साइबर हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को सुलझाने में हम लोग जुटे हुए हैं। टोक्यो स्थित एयरलाइन कंपनी ने कहा कि व्यवधान पैदा करने वाले राउटर को अस्थायी रूप से अलग कर दिया गया है। हम मौजूदा समय में सिस्टम रिकवरी की स्थिति की जांच कर रहे हैं। हमें इससे यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है।
【ネットワーク機器不具合に関するお知らせ 10:00現在】 8:56に障害の原因となっている要因を特定し、対処いたしました。現在システムの復旧状況を確認中です。また本日出発する国内線、国際線ともに販売を停止しております。ご迷惑をおかけしておりますことをお詫び申し上げます。
— JAL 運航情報【公式】 (@JAL_flight_info) December 26, 2024
एक दर्जन से ज्यादा उड़ानें प्रभावित
पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के कई एयरपोर्ट्स पर एक दर्जन से अधिक उड़ानों में देरी है। लेकिन बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द नहीं हुई हैं। जापान एयरलाइंस देश की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। वहीं जापान एयरलाइंस की प्रतिद्वंदी कंपनी ऑल निप्पॉन एयरवेज (All Nippon Airways) ने कहा कि किसी भी साइबर घटना से उस पर कोई असर नहीं पड़ा है। उसकी सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब जापान में साइबर अटैक हुआ है। इससे पहले भी ऐसा हुआ है। इसी साल जून में पॉपुलर जापानी वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म निकोनिको पर साइबर अटैक हुआ था। साइबर हमले के कारण उसे अपनी सेवाएं सस्पेंड करनी पड़ी थी।
वहीं साल 2022 में एक साइबर हमले ने टोयोटा सप्लायर के ऑपरेशन में रुकावट डाली थी। इसके कारण डोमेस्टिक प्लांट्स का प्रोडक्शन पूरे दिन के लिए बंद रहा था। इधर 24 दिसंबर 2024 को अमेरिकन एयरलाइंस के नेटवर्क हार्डवेयर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इससे कंपनी ने सभी उड़ानें रद्द कर दी थी।
Kazakhstan Plane Crash: विमान हादसे में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका, जिंदा बचे 25 में से 22 लोग अस्पताल में भर्ती
Japan Airlines Cyberattack: साइबर अटैक के जाल में फंसी जापान एयरलाइंस, टिकटों की बिक्री ठप, विमान सेवाएं प्रभावित
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,