National-Kyrgyzstan Plane Crash .: हवा में लहराता हुआ विमान धरती से टकरा कर बना आग का गोला, हो गए दो टुकड़े – #INA
सोशल मीडिया पर आए वीडियो फुटेज में उस डरावने पल की तस्वीरें हैं, अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को कजाकिस्तान के शहर अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान में 67 लोग सवार थे और कम से कम 32 लोग बच गए। कजाकिस्तान के आपात मंत्रालय ने एक टेलीग्राम बयान में कहा कि विमान में सवार लोगों में चालक दल के पांच सदस्य शामिल थे।
मंत्रालय ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘रिया नोवोस्ती’ को बताया कि कम से कम 29 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूस की न्यूज एजेंसी ‘Interfax’ ने चिकित्साकर्मियों के हवाले से अपनी खबर में बताया कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं और घटनास्थल पर मौजूद आपात सेवा के कर्मियों ने बताया कि शुरुआती आकलन के अनुसार दोनों पायलट दुर्घटना में मारे गए हैं।
This video shows what happened in the minutes before the plane crash in Kazakhstan. The plane repeatedly went up and down before crashing. pic.twitter.com/dQ0H1c9R0R
— BNO News Live (@BNODesk) December 25, 2024
अजरबैजान एयरलाइंस ने पहले कहा था कि उसके द एंब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में शहर से तीन किलोमीटर दूर उतरना पड़ा।
कजाकिस्तान के आपात मंत्रालय ने शुरू में कहा था कि दुर्घटना में 25 लोग बच गए हैं। बाद में उसने यह संख्या 27 बताई और फिर इसे 28 और 29 बताया।
अजरबैजान के महाभियोजक कार्यालय ने बाद में बताया कि दुर्घटना में कम से कम 32 लोगों की जान बच गयी तथा यह संख्या अंतिम नहीं है।
विमान ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी के लिए उड़ान भरी थी।
अजरबैजान एयरलाइंस के अनुसार, विमान में सवार 37 यात्री अजरबैजानी नागरिक थे। इसके अलावा इसमें 16 रूसी नागरिक, कजाकिस्तान के छह और किर्गिस्तान के तीन नागरिक भी थे।
रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक सूचना से पता चलता है कि विमान से एक पक्षी के टकराने के बाद पायलट ने विमान को अकताऊ की ओर मोड़ने का फैसला किया और आपात स्थिति में उसे उतारना पड़ा।
Azerbaijan Airlines Embraer ERJ-190AR (4K-AZ65) passenger plane traveling from Baku to Grozny crashes near Aktau, Kazakhstan earlier today. There were 72 occupants including five crew members. Six survivors are in critical condition. Pending any official confirmation,… pic.twitter.com/cjRzOrPzQ8 — FL360aero (@fl360aero) December 25, 2024
ऑनलाइन सामने आ रहे मोबाइल फोन फुटेज में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते और उसमें आग लगते देखा जा सकता है। एक अन्य फुटेज में विमान का पिछला हिस्सा पंखों से अलग होते हुए और बाकी हिस्सा घास में उल्टा पड़ा हुआ देखा गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कुछ वीडियो में जीवित बचे लोगों को विमान के मलबे से साथी यात्रियों को खींचते हुए देखा जा सकता है।
‘फ्लाइटरडार24’ ने अलग से एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि विमान को ‘‘जीपीएस जैमिंग’’ का सामना करना पड़ा, जिससे “विमान गलत एडीएस-बी डेटा भेज रहा था’’।
विमान निर्माता कंपनी एंब्रेयर ने बुधवार सुबह घटना पर प्रतिक्रिया देने के अनुरोध पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है। अजरबैजान एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि वह जनता को ताजा जानकारी देती रहेगी।
अजरबैजान की सरकारी समाचार एजेंसी, ‘अजरटैक’ ने कहा कि अजरबैजान के आपात विभाग के मंत्री, देश के उप महाभियोजक और अजरबैजान एयरलाइंस के उपाध्यक्ष सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल को ‘‘मौके पर जांच’’ के लिए अकताऊ भेजा गया है।
राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने बताया कि अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा पर थे और वह दुर्घटना की खबर सुनकर अजरबैजान लौट आये।
अलीयेव ने सोशल मीडिया पर एक बयान में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं बहुत दुख के साथ पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं को बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलीयेव से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।
कजाकिस्तान और अजरबैजान दोनों के अधिकारी इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।
विमान निर्माता कंपनी एंब्रेयर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को दिए एक बयान में कहा कि कंपनी “सभी संबंधित अधिकारियों की सहायता के लिए तैयार है।’’
Kazakhstan Plane Crash: विमान हादसे में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका, जिंदा बचे 25 में से 22 लोग अस्पताल में भर्ती
Kyrgyzstan Plane Crash .: हवा में लहराता हुआ विमान धरती से टकरा कर बना आग का गोला, हो गए दो टुकड़े
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,