वैशाली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

वैशाली /हाजीपुर, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग ,बिहार की अध्यक्षता में आहूत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी, वैशाली एवं अन्य अभियोजन पदाधिकारी ने भाग लिया गया।
बैठक में लोक अदालत से संबंधित विभिन्न मुद्दों व दिनांक 08/0 3/ 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल व विधिपूर्वक संचालन के बिंदुओं पर भी विमर्श व आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
साथ ही अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि दिनांक 08/03 /2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिन व्यक्तियों को नोटिस प्राप्त है /प्रेषित किया गया है, वे सभी व्यवहार न्यायालय परिसर ( लोक अदालत ) में ससमय अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे ।
साथ ही सभी थाना अध्यक्ष , बीडीओ और सीओ उक्त निर्देशानुसार संबंधित वादी व प्रतिवादी को अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित करना सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित अन्य दिशा निर्देश व अनिवार्य अनुपालन हेतु निदेशित करते हुए वीसी का समापन किया गया।
बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी वैशाली व अन्य अभियोजन पदाधिकारी समेत अन्य विधि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।