National-Manu Bhaker : शूटर मनु भाकर के मामा और नानी के साथ हुआ बड़ा हादसा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ – #INA
Indian Shooter Manu Bhaker : पेरिस ओलंपिक में देश के लिए दो-दो मेडल जीतने वाली भारत की स्टार शूटर मनु भाकर के परिवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मनु भाकर के मामा और नानी की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ। मनु भाकर के मामा स्कूटी पर ड्यूटी जा रहे थे। उनके साथ उनकी माता सवार थी।
मामा और नानी की मौत
सामने आई जानकारी के मुताबिक, रविवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर दोनों स्कूटी से जा रहे थे, तभी एक ब्रेजा गाड़ी ने जोर की टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई। हुई इस दुर्घटना के तुरंत बाद ब्रेजा गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया, मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस ने मनु भाकर के मामा और नानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Charkhi Dadri, Haryana: In a tragic incident on Mahendragarh Bypass Road, international shooter Manu Bhaker’s grandmother and uncle lost their lives when their scooter collided with a Brezza car. The car driver fled the scene. Police have taken the bodies for post-mortem and are… pic.twitter.com/x5HRzPTlSx
— . (@ians_india) January 19, 2025
कैसे हुआ हादसा
मनु भाकर के मामा हरियाणा रोडवेज में चालक का काम करते थे और रविवार सुबह नौकरी पर जाने के लिए घर से निकले। मनु भाकर के मामा और नानी स्कूटी से घर से निकले थे। वहीं हाइवे के पास गलत साइड से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी ने उनके स्कूटी को टक्कर मार दीष टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। वहीं मनु भाकर के मामा और नानी की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मनु भाकर को दो दिन पहले ही राष्ट्रपति से खेल रत्न पुरस्कार मिला था, वहीं अब उनके घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
Manu Bhaker : शूटर मनु भाकर के मामा और नानी के साथ हुआ बड़ा हादसा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,