National-Mumbai Fire .: बांद्रा में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां रवाना – #INA

मुंबई से एक हादसे की खबर सामने आई है। मुंबई के बांद्रा पश्चिम में लिंकिंग रोड पर स्क्वायर मॉल शोरूम है। इसके बेसमेंट इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम क्रोमा में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग सुबह 4.10 बजे लगी है। फायर ब्रिगेड को 4.11 बजे इस बात की जानकारी मिली। फौरन दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने के लिए रवाना हो गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। राहत की बात ये है कि स हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती दौर में सुबह 4.17 बजे लेवल 1 नंबर की आग मानी गई थी। इसके बाद 4.28 बजे लेवल 2 की आग घोषित की गई। फिर 4.49 बजे आग की इस घटना को लेवल 3 घोषित किया गया। यह लेवल बेहद गंभीर होता है। आग लगने के बाद पूरा इलाका धुएं के गुबार में डूब गया। आसामान में धुआं छाया रहा। जिससे स्थानीय नागरिकों में हड़कंप मच गया।
मॉल के बेसमेंट में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोरूम के बेसमेंट में आग लगी थी। इसी में क्रोमा का शो रूम है। धीरे-धीरे यह आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। मॉल के तीन मंजिल तक आग की लपटें महसूस की गई। विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। इसके अलावा 9 जंबो वाटर टैंकर, दो श्वसन तंत्र वैन (two breathing apparatus vans), एक बचाव वैन (rescue van), और एक जल त्वरित प्रक्रिया वाहन (water quick response vehicle) तैनात किए गए। इस दौरान मुंबई पुलिस, मुंबई फायर ब्रिगेड, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity), लोक निर्माण विभाग (Public Works Department – PWD) और स्थानीय वार्ड स्टाफ ने इमजरेंसी के इस मौके पर मदद करते रहे। फिलहाल आग कैसे लगी, इस पर जांच पड़ताल की जा रही है।
#WATCH | Maharashtra | A fire broke out at a showroom in Mumbai. Fire tenders are present at the spot, and operations are underway to douse the fire. No causality has been reported.
More details awaited. pic.twitter.com/nHEssi80eH — ANI (@ANI) April 29, 2025
मुंबई के ED दफ्तर में लगी थी आग
मुंबई में पिछले दो दिनों के अंदर तड़के लगी यह दूसरी बड़ी आग है। रविवार को बैलार्ड एस्टेट क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय की एक इमारत में भीषण आग लग गई थी। दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में कैसर-ए-हिंद इमारत में सुबह करीब 2:30 बजे आग लगी थी। यहीं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कार्यालय है। यह लेवल-3 की आग थी, जिसे बुझाने में 12 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। भारी धुएं के कारण आग पर काबू पाने में समय लगा। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
India-Pak Tension: पाकिस्तान ने लगातार 5वीं रात सीजफायर का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Mumbai Fire .: बांद्रा में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां रवाना
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,