National-अब समुद्र के अंदर भी नहीं बचेगा दुश्मन…इंडियन नेवी और DRDO ने किया अंडरवाटर माइन का सफल परीक्षण – #INA

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत लगातार अपनी तैयारियों को मजबूत कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने एक बड़ा परीक्षण किया है। DRDO और नौसेना ने मिलकर स्वदेशी रूप से विकसित मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है। बता दें कि यह प्रणाली खासतौर पर स्टील्थ तकनीक वाले दुश्मन के जहाजों और पनडुब्बियों को खत्म करने की क्षमता रखती है।
इंडियन नेवी की बढ़ेगी ताकत
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने समुद्री मोर्चे पर अपनी ताकत को और धारदार बना लिया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह नई माइन खासतौर पर दुश्मन के स्टील्थ जहाजों और पनडुब्बियों को रोकने के लिए बनाई गई है, जिससे भारतीय नौसेना की ताकत और भी बढ़ेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO, नौसेना और इससे जुड़े सभी उद्योगों को इस कामयाबी पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह नई तकनीक भारतीय नौसेना की समुद्री लड़ाकू क्षमताओं को और मज़बूत बनाएगी।
The @DRDO_India and @indiannavy successfully undertook combat firing (with reduced explosive) of the indigenously designed and developed Multi-Influence Ground Mine (MIGM). Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has complimented DRDO, Indian Navy and the Industry on this… pic.twitter.com/pOvynpBcr5
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 5, 2025
वहीं MIGM के सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, भारतीय नौसेना और डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस उपलब्धि के लिए मैं DRDO और भारतीय नौसेना को बधाई देता हूं। यह सिस्टम भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ाएगी।
हर मोर्चे पर भारत कर रहा तैयारी
पिछले हफ्ते भारतीय नौसेना ने बताया कि उसके नए स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक जहाज आईएनएस सूरत ने समुद्र के ऊपर उड़ रही एक तेज़ और कम ऊंचाई वाली मिसाइल को सफलतापूर्वक मार गिराया। इसके अलावा, 27 अप्रैल को नौसेना ने लंबी दूरी तक सटीक हमला करने की क्षमता दिखाते हुए एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जिससे उसके प्लेटफॉर्म, सिस्टम और सैनिकों की तैयारियों की पुष्टि हुई।
बता दें कि MIGM की तैनाती अरब सागर में भारतीय नौ सेना को काफी बल देगी, खासकर संवेदनशील समुद्री गलियारों और चोक पॉइंट्स पर जहां से पाकिस्तान और चीन की नौसेना की आवाजाही संभावित है।
अब समुद्र के अंदर भी नहीं बचेगा दुश्मन…इंडियन नेवी और DRDO ने किया अंडरवाटर माइन का सफल परीक्षण
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,