National-Operation Sindoor: 25 मिनट तक आतंकियों पर एयरस्ट्राइक…'ऑपरेशन सिंदूर' का सामने आया वीडियो – #INA

Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान से कायराना पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (India air strike on Pakistan) किया। भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है। भारत ने इस कार्रवाई को ‘सिंदूर ऑपरेशन’ कहा है। वहीं भारत के एयर स्ट्राइक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग की।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Col. Sofiya Qureshi, while addressing the media, presents videos showing multiple hits on the Mundrike and other terrorist camps in Pakistan and PoJK. pic.twitter.com/Ih21EklEe5
— ANI (@ANI) May 7, 2025
आतंकियों का सीधा संबंध पाकिस्तान से
वहीं मीडिया ब्रीफिंग भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पहलगाम हमला हमले का तरीका जम्मू-कश्मीर और शेष राष्ट्र में सांप्रदायिक दंगे भड़काने था लेकिन इसको भारत सरकार और देश के नागरिकों ने विफल कर दिया।” उन्होंने आगे कहा कि, पहलगाम का हमला बर्बरपूर्ण था। परिवारवालों के सामने उनके परिजनों को मारा गया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है और हमलावरों की पहचान कर ली गई है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास इस हमले में शामिल आतंकियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद है, और इनका सीधा संबंध पाकिस्तान से जुड़ता है।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Foreign Secretary Vikram Misri says, “…On April 25, Pakistan’s pressure to remove the reference to TRF from the media release shouldn’t be ignored. Pahalgam terrorist attack has exposed the links of Pakistan with terrorists…” pic.twitter.com/BhBE53FjbE — ANI (@ANI) May 7, 2025
भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ”इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था।” भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान में बहावलपुर के मरकज सुभानअल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, सरजाल/तेहरा कलां, सियालकोट में महमूना जोया फैसिलिटी, भिंबर में मरकज अहले हदीस , कोटली में मरकज अब्बास और मरकज राहील शाहिद, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज सैयदना बिलाल पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है। इस शहर को व्यापक रूप से जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशन सेंटर माना जाता है।
Operation Sindoor: 25 मिनट तक आतंकियों पर एयरस्ट्राइक…'ऑपरेशन सिंदूर' का सामने आया वीडियो
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,