National-Pahalgam Attack: पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर कहां हैं? विदेश भागने और बंकर में छिपे होने के दावे के बीच सामने आई नई तस्वीर – #INA

Pahalgam Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर देश छोड़कर भाग गए हैं। स्थानीय स्रोतों का हवाला देते हुए भारत में कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि असीम मुनीर के परिवार ने भी देश छोड़ दिया है। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि जनरल मुनीर रावलपिंडी में एक बंकर में छिप गए हैं। इन तमाम अटकलों के बीच पाकिस्तान सरकार ने एक फोटो शेयर कर बताया कि ‘सब ठीक ठाक है।’
पाकिस्तानी PMO के आधिकारिक X हैंडल से रविवार को एबटाबाद से एक ग्रुप फोटो पोस्ट की, जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और जनरल मुनीर आगे की लाइन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो के साथ तारीख भी स्पष्ट रूप से कैप्शन देते हुए पाक पीएमओ ने कहा, “26 अप्रैल, 2025 को प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर (NIM) और पीएमए काकुल के अधिकारी एबटाबाद के पीएमए काकुल में 151वें लॉन्ग कोर्स के ग्रेजुएट अधिकारियों के साथ एक ग्रुप फोटो में शामिल हुए।”
पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए नृशंस हमले के बाद दोनों परमाणु बम से लैस पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ गया है। खुफिया इनपुट ने इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता की पुष्टि के स्पष्ट संकेत दिए हैं। पाक सेना प्रमुख कश्मीर पर अपनी टिप्पणियों से विवादों को हवा दे रहे हैं। मुनीर ने शनिवार को फिर जहर उगलते हुए कहा कि मुसलमान और हिंदू दो अलग-अलग मुल्क हैं।
मुनीर की यह टिप्पणी लगभग एक सप्ताह पहले एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताए जाने के बाद आई है। उन्होंने विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से देश की कहानी अपने बच्चों को बताने को कहा था।
मुनीर ने इस बात पर जोर दिया था कि उनके पूर्वजों का मानना था कि हिंदू और मुसलमान जीवन के हर पहलू में भिन्न हैं। मुनीर शनिवार को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के काकुल इलाके में पाकिस्तान सैन्य अकादमी (PMA) में कैडेट की पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे थे।
पीटीआई के मुताबिक मुनीर ने कहा, “द्वि-राष्ट्र सिद्धांत इस बुनियादी मान्यता पर आधारित था कि मुसलमान और हिंदू दो अलग-अलग राष्ट्र हैं, एक नहीं। मुसलमान जीवन के सभी पहलुओं- धर्म, रीति-रिवाज, परंपरा और सोच में हिंदुओं से अलग हैं।”
उनकी यह टिप्पणी मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ तनाव बढ़ने के बीच आई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसी के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने समेत पाकिस्तान के खिलाफ कई कदमों की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पाकिस्तान लौटने की डेडलाइन आज समाप्त, 509 पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी के रास्ते छोड़ा भारत
जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान कई कुर्बानियों के बाद हासिल हुआ है। इसे सुरक्षित रखना सशस्त्र बलों का कर्तव्य है। मुनीर ने 16 अप्रैल को प्रवासी समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताया था। उन्होंने विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से देश की कहानी अपने बच्चों को बताने का भी आग्रह किया था। भारत ने पाकिस्तान से कई बार कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश का अभिन्न अंग थे, हैं और हमेशा रहेंगे।
Prime Minister Muhammad Shehbaz Sharif, Chief of Army Staff General Syed Asim Munir (NIM) and officers of PMA Kakul in a group photo with the graduating officers of 151st Long Course at PMA Kakul, Abbottabad. April 26, 2025. pic.twitter.com/HLmVg9nUwg
— Prime Minister’s Office (@PakPMO) April 27, 2025
Pahalgam Attack: पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर कहां हैं? विदेश भागने और बंकर में छिपे होने के दावे के बीच सामने आई नई तस्वीर
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,