देश – PFI के दिल्ली के अध्यक्ष को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा नहीं बनता है मनी लांड्रिंग का मामला #INA
दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉड्रिंग के मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के दिल्ली अध्यक्ष परवेज अहमद, महासचिव मोहम्मद इलियास और अब्दुल मुकीत को बेल दे दी है. कोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध नहीं बनता है. इस मामले में वर्तमान हालात में उन्हें आरोपित नहीं किया जा सकता है. अदालत ने स्पष्ट किया कि यह मामला अभी दस्तावेजों की आपूर्ति की प्रक्रिया के चरण में है. आरोप तय करने की प्रक्रिया बाकी है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने कही अहम बातें
दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत के आदेश पर कहा कि सभी आरोपियों पर यह आरोप है कि उन्होंने धन को एकत्र किया और उसे अकाउंटेंट या पीएफआई के खाते में जमा कराया. हालांकि कोर्ट ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध साबित नहीं होता है.
इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा कि याचिकाकार्ताओं के खिलाफ अभी तक किसी तरह का ठोस अपराधिक साक्ष्य नहीं मिल सका है, ताकि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आने लायक हो सके. जमानत मिलने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने पीएफआई के इन तीनों सदस्यों को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की एक जमानत दी.
ये भी पढ़ें: Sarkar Naukri: सुप्रीम कोर्ट में ग्रेजुएट के लिए बंपर वैकेंसी, sci.gov.in पर आवेदन आज से शुरू
हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस आदेश के बावजूद इन तीनों शख्स को जेल से बाहर निकलने की किसी तरह की आशंका नहीं है. इसकी वजह यह है कि ये सभी लोग अभी भी UAPA के तहत मामलों में जेल में बंद हैं. UAPA के तहत मामलों में जमानत मिलने के बाद भी आरोपियों को जेल से बाहर निकालने का विकल्प नहीं मिलता. यह तब तक है कि उनके खिलाफ यह कानून लागू रहता है.
जमानत मिलने पर भी आरोपी नहीं आ सकेंगे बाहर
इस मामले में जमानत मिलने के बाद भी तीनों आरोपियों को जेल से बाहर नहीं निकाला जा सकेगा. यह मामला यूएपीए से जुड़ा हुआ है…जो एक विशेष कानून है और इसके तहत किसी भी आरोपी को जमानत मिलना मुश्किल होता है. UAPA के तहत आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ अगर गंभीर अरोप हैं तो उन्हें जमानत मिलने में काफी लंबा समय लग सकता है. कई बार तो उन्हें बिना किसी दोष के लंबा समय जेल में काटना पड़ता है.
इस तरह से भले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में इन आरोपियों को जमानत दी है, मगर यूएपीए के केस में उनका जेल में रहना जारी रहने वाला है. कोर्ट का यह आदेश स्पष्ट है कि मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप साबित नहीं होने पर आरोपियों के खिलाफ अन्य गंभीर मामलों में कानूनी कार्यवाही जारी रहने वाली है. इससे उनकी रिहाई पर असर पड़ता है.
( रिपोर्टर – सुशील पांडेय )
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.