National-Simhachalam Temple Wall Collapse: श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की ढह गई दीवार, 8 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी – #INA

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की एक दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मृतकों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। मंदिर में चंदनोत्सवम के दौरान 20 फीट का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं। जिला कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
इस घटना ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच दहशत फैल गई है। इस मंदिर को सिंहाचलम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर में भक्तों की भीड़ हमेशा बनी रहती है। बताया जा रहा है कि दीवार नई बनी थी। बारिश की वजह से मिट्टी ढीली हो गई। यह हादसा रात करीब 2.30 बजे हुआ।
भारी बारिश के बाद हुआ हादसा
हादसा सुबह करीब 2:15 बजे सिम्हाचलम की पहाड़ी पर हुआ। भारी बारिश के बाद तेज हवाएं चलने लगीं। इसी दौरान 300 रुपये के टिकट की कतार के लिए बनाई गई एक नई दीवार का हिस्सा अचानक ढह गया। दीवार के मलबे में दबने से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बचाव दल ने मलबे से 7 शव बरामद किए और घायलों को सुरक्षित निकाला। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। लिहाजा राहत और बचाव कार्य जारी है।
#WATCH | Andhra Pradesh | Seven people died and four got injured after a 20-foot-long stretch collapsed during the Chandanotsavam festival at the Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy temple in Visakhapatnam. Search and rescue operations are underway by the SDRF and NDRF: District… https://t.co/a3CqI37FSI pic.twitter.com/cPlakHAxCG
— ANI (@ANI) April 30, 2025
जानिए क्या है सिम्हाचलम मंदिर का चंदनोत्सव?
चंदनोत्सव सिम्हाचलम मंदिर का एक प्रमुख वार्षिक उत्सव है। जिसमें लाखों श्रद्धालु भगवान वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के ‘निजरूप’ दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस दिन भगवान की मूर्ति को चंदन से ढका जाता है। श्रद्धालु इस पवित्र अनुष्ठान का हिस्सा बनने के लिए देश के कई हिस्सों से आते हैं। इस साल मंदिर प्रशासन ने करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई थी।
Kolkata Fire: कोलकाता के होटल की बिल्डिंग से कूदने लगे लोग, लगी भीषण आग, 15 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी
Simhachalam Temple Wall Collapse: श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की ढह गई दीवार, 8 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,