National-South Korea Forest Fire: दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी भीषण आग, 1300 साल पुराना बौद्ध मठ जलकर खाक, 18 की मौत – #INA

दक्षिण कोरिया इन दिनों भीषण आपदा से जूझ रहा है। अमेरिका के बाद दक्षिण कोरिया के जंगल में भीषण आग लग गई है। यह आग दक्षिण-पूर्वी इलाके में लगी है। इस भीषण आग की वजह से लाखों लोग बेघर हो गए हैं। यह आग कई इलाकों में लगी है। इस आग में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। इसमें करीब 20 लोग घायल हो गए हैँ। फायर ब्रिगेड की टीम के हजारों लोग आग बुझाने में जुटे हुए हैँ। अभी तक इस भीषण आग में काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने का आज (26 मार्च 2025) छठा दिन है। शुष्क हवाओं की वजह से आग और तेजी से फैल रही है।
दक्षिणी काउंटी सांचियोंग में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके अलावा, दक्षिण कोरिया के अन्य तीन अलग-अलग इलाकों में भी जंगलों में आग भड़क उठी है। कोरिया वन सेवा के अनुसार, सांचियोंग में लगी आग से चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए हैं। शनिवार रात तक इस आग पर सिर्फ 25 फीसदी ही काबू पाया जा सका था।
1300 साल पुराना बौद्ध मठ मंदिर जलकर खाक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भीषण आग की चपेट में एक मंदिर भी आ गया है। 1300 साल पुराना यह बौद्ध मठ मंदिर जलकर खाक हो गया है। कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक, उइसोंग में 7 वीं शताब्दी में गौंस नाम का मठ मंदिर है। एक अनुमान के मुताबिक, आग अब तक करीब 43,330 एकड़ जमीन में फैल चुकी है। आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी शहर उल्सान और उसके नजदीक ग्योंगसांग प्रांत के जंगल में आग लगी है। अब तक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया गया है। बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। सरकार ने कई इलाकों को विशेष आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया है।
18+ killed, 6 seriously injured as wildfires rage in southeastern South Korea
-Authorities issued an emergency alert for Hahoe Folk Village, a UNESCO heritage site, as flames draw closer -Govt declares a full-scale national response to control the disaster#SouthKorea #ABWWE https://t.co/t9Ak6HKjsv pic.twitter.com/wwNKq0O6Ke — GlobeUpdate (@Globupdate) March 26, 2025
यह आग ऐसे समय में फैली है, जब दक्षिण कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। इस संकट की शुरुआत दिसंबर में राष्ट्रपति यून सूक येओल द्वारा अल्पकालिक मार्शल लॉ घोषित करने के बाद हुई थी। फिलहाल, वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में देश का नेतृत्व कर रहे हैं। फिलहाल दक्षिण कोरिया सियासी आंच से झुलस रहा है। इधर जंगल में लगी आग से लोग परेशान हैं।
China Earthquake: सुबह-सुबह से चीन में कांपी धरती, मचा हड़कंप, 4.2 तीव्रता के लगे भूकंप के झटके
South Korea Forest Fire: दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी भीषण आग, 1300 साल पुराना बौद्ध मठ जलकर खाक, 18 की मौत
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,