National-South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में लैंडिंग के समय फिसला विमान, 82 लोगों की जलकर मौत, देखें वीडियो – #INA
दक्षिण कोरिया में आज (29 दिसंबर 2024) बड़ा विमान हादसा हो गया। दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान रनवे से फिसल गया। इस हादसे में 62 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव-राहत कार्य जारी है और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह विमान जेजू एयरलाइंस का है। 7C2216 विमान बैंकॉक से थाईलैंड जा रहा था। लैंडिंग के दौरान विमान फिसल गया। इसके बाद एक बाड़ से टकरा गया। बताया जा रहा है कि विमान में कुल 175 लोग सवार थे।
अधिकारियों का कहना है कि विमान हादसे की घटना को देखकर मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। अधिकारियों ने आगे बताया कि विमान में सवार बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है। वहीं, आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही शेयर की जाएगी।
विमान में लगी आग, धुएं से छाया आसामान
विमान के फिसलने के बाद उसमें आग लग गई। जिससे आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रहीं थी। स्थानीय लोकल टीवी चैनलों में ये तस्वीरें तेजी से प्रसारित हो रहीं थी। आसमान में चारो तफर धुआं नजर आ रहा था। अग्निशमन अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगी आग को बुझा दिया है। रॉयटर्स के अनुसार, मुआन हवाई अड्डे पर बचाव अभियान जारी रहने के दौरान दो लोग जीवित मिले हैं। यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर हुई है। एक रिपोर्ट में कह गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना पक्षी के संपर्क में आने के कारण हुई है। जिसके कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी।
DRAMATIC moment South Korean plane with reported 180+ passengers becomes a fireball and crashes at airport CAUGHT on cam pic.twitter.com/VdrdavEXgT
— RT (@RT_com) December 29, 2024
राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने जारी किए दिशा-निर्देश
मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने कहा कि बचाव के लिए हरसंभव प्रयास के आदेश दिए गए हैं। कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
H-1B वीजा पर छिड़ी बहस में बिगड़े Elon Musk के बोल, MAGA समर्थक को सुना दी खरी-खोटी
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में लैंडिंग के समय फिसला विमान, 82 लोगों की जलकर मौत, देखें वीडियो
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,