National-Stock Radar: इंट्रा-डे में यहां बनेगा फटाफट पैसा, चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और बनाएं स्ट्रैटेजी – #INA

Stock Radar: गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में आज ग्रीन स्टार्टिंग के सिग्नल मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी के मंथली एक्सपायरी के दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी सुस्त रुझान रहा। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 0.39 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 78,472.48 और निफ्टी 0.10% यानी 22.55 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 23,750.20 पर बंद हुआ था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो छह लिस्टिंग के साथ कॉरपोरेट एक्शन के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

IndusInd Bank

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इंडसइंड बैंक ने अपने माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन (MFI) रिटेल लोन पूल की बिक्री का ऐलान किया है जिसकी आउटस्टैंडिंग वैल्यू 1,573 करोड़ रुपये है। बैंक अपनी बैलेंस शीट को ऑप्टिमाइज करने और लिक्विडिटी में सुधार करने के लक्ष्य से पूरे पूल को 100% कैश बेसिस पर पेश कर रही है।

Gensol Engineering

जेनसोल इंजीनियरिंग ने गुजरात के खावड़ा के जीएसईसीएल सोलर पार्क (स्टेज-III) में 225 मेगावॉट ग्रिड से जुड़े सोलर पीवी प्रोजेक्ट्स के लिए एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट से 897.47 करोड़ रुपये का ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इस प्रोजेक्ट में तीन साल का संचालन और रखरखाव शामिल है।

Power Mech Projects

पावर मेच प्रोजेक्ट्स को जय प्रकाश पावर वेंचर्स से 186 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके तहत 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2029 तक यह मध्य प्रदेश के निगरी में 2 x 660 मेगावाट के जेपी निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट के लिए फील्ड ऑपरेशन और मेंटनेंस की सर्विसेज मुहैया कराएगी।

Jubilant FoodWorks

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने कोका-कोला के अधिकृत बॉटलर्स से स्पार्कलिंग बेवरेज प्रोडक्ट्स और कुछ अन्य प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो की खरीदारी के लिए कोका-कोला इंडिया के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।

NHPC

सिक्किम में 510 मेगावॉट के तीस्ता-वी पावर स्टेशन में अचानक आई बाढ़ के कारण हुए 1,005.1 करोड़ रुपये के घाटे को बदलाव कर 1,075.97 करोड़ रुपये कर दिया गया है। कंपनी को सामानों के नुकसान के लिए 150 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि कारोबार में रुकावट के नुकसान के लिए 250 करोड़ रुपये का पेमेंट मिलने वाला है और बीमा कंपनी जल्द ही इसे जारी कर सकती है। इसके अलावा कंपनी का अनुमान है कि सुबनसिरी लोअर एचई प्रोजेक्ट की 250-250 मेगावाट की तीन इकाइयां मई 2025 तक पूरी हो जाएंगी, और बाकी पांच इकाइयां चरणबद्ध तरीके से मई 2026 तक पूरी हो जाएंगी।

Gujarat Fluorochemicals

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के बोर्ड ने सहायक कंपनी IGREL महिदाद को 200 करोड़ रुपये में 57 मेगावाट के कैप्टिव पावर प्लांट की बिक्री को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बोर्ड ने IGREL महिदाद में 40 करोड़ रुपये तक के निवेश और फ्लरी विंड एनर्जी में 26% हिस्सेदारी के लिए एक या अधिक चरणों में 200 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने आईजीआरईएल महिदाद से 107 मेगावाट तक और फ्लरी विंड एनर्जी से 350 मेगावाट तक 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदने की भी मंजूरी दे दी है।

HMA Agro Industries

एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने एचडीएफसी बैंक से एचएमए एग्रो को मिले 160 करोड़ रुपये के कई क्रेडिट फैसिलिटीज को मंजूरी दे दी है।

Dixon Technologies

डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी डिक्सन इलेक्ट्रो मैन्युफैक्चरिंग ने सेलेकोर के लिए रेफ्रिजरेटर और इससे जुड़े पार्ट्स के निर्माण के लिए सेलेकोर गैजेट्स के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।

RBL Bank

आरबीएल बैंक ने डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए कंपनी में अपनी पूरी 8.16% हिस्सेदारी बेच दी है। आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुला था।

Dhani Services

धानी सर्विसेज की सहायक कंपनी जुवेंटस एस्टेट को हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी से 8-लेन द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के सेक्टर 104 में आवासीय परियोजना “इंडियाबुल्स एस्टेट एंड क्लब-I” के डेवलपमेंट का रजिस्ट्रेशन मिला है। गुरुग्राम में प्राधिकरण।

SKF India

एसकेएफ इंडिया के बोर्ड ने कंपनी के इंडस्ट्रियल बिजनेस को कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसकेएफ इंडिया (इंडस्ट्रियल) के रूप में अलग करने की मंजूरी दे दी है। एसकेएफ इंडिया के शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर एसकेएफ इंडिया (इंडस्ट्रियल) के एक शेयर मिलेंगे। शेयर बीएसई और एनएसई, दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने महाराष्ट्र के बापाने में 76 कमरों वाले लेमन ट्री होटल के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। इसे इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स संभालेगी और इसके अगले वित्त वर्ष 2026 में खुलने की उम्मीद है।

बल्क डील्स

Aarti Pharmalabs

दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया के एबक्कस एसेट मैनेजर ने ब्लॉक डील के जरिए 575.04 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर आरती इंडस्ट्रीज में 61.52 करोड़ रुपये में 1.18% हिस्सेदारी खरीदी। वहीं प्रमोटर एंटिटीज ट्यूलिप फैमिली ट्रस्ट और ऑर्किड फैमिली ट्रस्ट ने 57.5 करोड़ रुपये 575 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कंपनी में 1.1% हिस्सेदारी यानी 10 लाख शेयर बेच दिए।

EPACK Durable

इंडिया एडवांटेज फंड S4-I ने ईपैक ड्यूरेबल में 500.12 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 28.05 करोड़ रुपये में 0.58% हिस्सेदारी बेच दी।

One Mobikwik Systems

पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स III ने मोबिक्विक में 1.5% हिस्सेदारी 81.63 करोड़ रुपये में 679.38 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेच दी।

SG Mart

ओकलेन कैपिटल मैनेजमेंट एलएलपी ने एसजी मार्ट में 1.6% हिस्सेदारी 370.12 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 66.62 करोड़ रुपये खरीद ली।

लिस्टिंग

आज डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, ट्रांसरेल लाइटिंग, ममता मशीनरी, सनातन टेक्सटाइल्स, कॉनकॉर्ड एंवायरो सिस्टम्स के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग है। इसके अलावा न्यूमलयालम स्टील की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट है तो एनएमडीसी और हार्डिन इंडिया के बोनस की एक्स-डेट है। साथ ही धनलक्ष्मी बैंक और अनुपम फिनसर्व के राइट्स की भी एक्स-डेट है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Stock Radar: इंट्रा-डे में यहां बनेगा फटाफट पैसा, चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और बनाएं स्ट्रैटेजी


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News