National-Stocks to Watch: इन 19 स्टॉक्स की बनाएं वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में रहेगी तेज हलचल – #INA

Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने टैरिफ लगाने के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है जिससे दुनिया भर के मार्केट में रिकवरी हो रही है। गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में भी अच्छी रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 319.22 प्वाइंट्स यानी 0.41% की गिरावट के साथ 77186.74 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.52%% यानी 121.10 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23361.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर

JK Tyres

जेके टायर्स को मशीनरी लीज रेंट पर ₹8.06 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट की वापसी का जीएसटी अथॉरिटी से आदेश मिला है। इस पर ₹81 लाख की ब्याज समेत जुर्माना भी भरना है। इसके अलावा जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने अरुण कुमार जौरा को 3 फरवरी 2025 से चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है।

DOMS

डोम्स के बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनियों माइक्रो वुड प्राइवेट लिमिटेड और यूनिक्लान हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के लिए एक कॉरपोरेट गारंटी को मंजूरी दी है। हालांकि अभी इस पर फैसला शेयरहोल्डर्स को लेना है।

Thomas Cook (India) Ltd

थॉमस कुक के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन माधवन मेनन 25 वर्षों तक काम करने के बाद सेवानिवृत्ति ली है। वे गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे। महेश अय्यर ने एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला है।

Castrol India

कैस्ट्रोल ने अपने इक्विटी शेयरों को पांच हिस्सों में तोड़ने का ऐलान किया जिससे फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी।

Asian Paints

एशियन पेंट्स को विजल होल्डिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी को ‘प्रमोटर ग्रुप’ से फिर से ‘पब्लिक’ कैटेगरी में डालने की मंजूरी मिल गई है।

Metro Brands

भास्कर भाट और राधिका दिलीप पिरामल को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने को एक मेट्रो ब्रांड्स ने शेयरहोल्डर्स की एक बैठक का आयोजन किया है।

Godrej Properties

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पर्लशाइन होम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के 100% इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है।

RACL Geartech

आरएसीएल गियरटेक की गजरौला में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में प्री-सीरीज प्रोडक्शन शुरू हो गया है।

Anand Rathi Wealth

आनंद राठी वेल्थ ने यूनाइटेड किंगडम में पूर्ण मालिकाना हक वाली एक सब्सिडरी आनंद राठी वेल्थ यूके लिमिटेड को सेटअप किया है।

IDBI Bank

आईडीबीआई बैंक पर साउथ मुंबई के एडीशनर कमिश्नर, CGST एंड CX ने 5.22 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Lupin

लुपिन पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत तरीके से फायदा उठाने के मामले में महाराष्ट्र जीएसटी अथॉरिटी ने 3.55 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी इस फैसले के खिलाफ अपील करने पर विचार कर रही है।

HFCL

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एचएफसीएल का शुद्ध मुनाफा 12% गिरकर ₹72.58 करोड़ और रेवेन्यू 2% फिसलकर ₹1,012 करोड़ पर आ गया।

Gland Pharma

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्लैंड फार्मा का शुद्ध मुनाफा 7% बढ़कर ₹205 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 10% फिसलकर ₹1,384 करोड़ पर आ गया।

Power Grid Corporation of India

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर पावरग्रिड का शुद्ध मुनाफा 4 फीसदी गिरकर ₹3,862 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 3% बढ़कर ₹11,550 करोड़ पर पहुंच गया।

Garden Reach Shipbuilders & Engineers

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गार्डन रीच का शुद्ध मुनाफा 11% बढ़कर ₹98 करोड़ और रेवेन्यू 38% बढ़कर ₹1,271 करोड़ पर पहुंच गया।

Premier Energies

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर प्रीमियर एनर्जीज का शुद्ध मुनाफा 491% बढ़कर ₹255 करोड़ और रेवेन्यू 140% बढ़कर ₹1,713 करोड़ पर पहुंच गया।

Tata Chemicals

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा केमकिल्स ₹194 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹21 करोड़ के शुद्ध घाटे में आ गई।

Castrol India

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कैस्ट्रॉल का शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर ₹271 करोड़ और रेवेन्यू 7.1% बढ़कर ₹1,354 करोड़ पर पहुंच गया।

NLC India

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनएलसी इंडिया का रेवेन्यू 39% बढ़कर ₹4,411 करोड़ पर पहुंच गया। ईबीआईटीडीए दोगुने से अधिक बढ़कर ₹1,827 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹668 करोड़ पर पहुंच गया।

स्टॉक मार्केट में आज के लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें

Stocks to Watch: इन 19 स्टॉक्स की बनाएं वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में रहेगी तेज हलचल


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News