National-Stocks to Watch: फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट, आज इन शेयरों से बनेगा पैसा – #INA

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से ग्रीन सिग्नल के बीच पिछले कुछ कारोबारी दिनों से चली आ रही गिरावट आज थम सकती है। आज निफ्टी के कई इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार को सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन मार्केट में मिला-जुला रुझान था। 25 फवररी को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 147.71 प्वाइंट्स यानी 0.20% चढ़कर 74602.12 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.03% यानी 5.80 प्वाइंट्स फिसलकर 22547.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

SpiceJet

स्पाइसजेट सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में ₹298.6 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस से ₹20.4 करोड़ के मुनाफे में आ गई। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू तेजी से 35% फिसलकर ₹1,237 करोड़ पर आ गया।

Bharti Airtel

भारती एयरटेल और टाटा ग्रुप के बीच टाटा प्ले के तहत आने वाले डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) बिजनेस और एयरटेल की सब्सिडरी भारती टेलीमीडिया के विलय के लिए बातचीत हो रही है।

KPI Green Energy

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने मध्य प्रदेश में सोलर, विंड, हाइब्रिड, बीईएसएस और बायोमास से जुड़े प्रोजेक्ट्स सेटअप करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।

Tata Power Company

टाटा पावर ने अगले 5 वर्षों में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ सोलर, विंड, हाइड्रो और एनर्जी स्टोरेज समेत 5,000 मेगावाट तक की रिन्यूएबल और क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए असम सरकार के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।

Adani Green Energy

अदाणी ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी अदाणी सौर उर्जा को पंप हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट्स से 1,250 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी की खरीद के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) से ई-रिवर्स ऑक्शन के जरिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इसके तहत 40 वर्षों तक ₹76,53,226 प्रति मेगावाट (टैक्स अलग से) का फिक्स्ड कॉस्ट चुकाया जाएगा।

Coforge

कोफोर्ज के बोर्ड की 4 मार्च को बैठक है जिसमें स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लिया जाएगा।

UltraTech Cement

अल्ट्राटेक सीमेंट ने केरोसेम इंडस्ट्रीज के विलय की तारीख 1 मार्च 2025 फिक्स की है। केरोसेम इंडस्ट्रीज के 52 शेयरों के बदले में शेयरहोल्डर्स को अल्ट्राटेक का एक शेयर मिलेगा। इसके अलावा अल्ट्राटेक ने गुजरात के भरुच में दो साल में ₹1800 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर से वायर्स एंड केबल्स का प्लांट सेटअप करने का भी ऐलान किया है। यह प्लांट दिलंबर 2026 तक चालू हो जाएगा।

Dr Reddy’s Laboratories

डॉ रेड्डीज को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से हैदराबाद के बोल्लाराम में स्थित इसकी एपीआई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (CTO-2) के लिए एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिली है। अमेरिकी दवा नियामक ने इस जांच को वालंटरी एक्शन इंडीकेटेड (VAR) के रूप में रखा है और कहा कि जांच खत्म हो चुकी है। यह जांच 13 नवबंर से 19 नवबंर 2024 के बीच चली थी।

Emcure Pharmaceuticals

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने एमक्योर फार्मा की पुणे में स्थित एपीआई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में करंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (cGMP) की जांच की। 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चली जांच में कंपनी को फॉर्म 483 में दो ऑब्जर्वेशंस मिले।

Caplin Point Laboratories

कैपलिन प्वाइंट लैब की सब्सिडरी कैपलिन स्टराइल्स को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से आई ड्राप्स ब्रिमोनिडाइन टार्ट्रेट और टिमोलोल मैलेट ऑप्थेलमिक सॉल्यूशन के लिए एब्रिवेटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन (ANDA) की मंजूरी मिल चुकी है। यह ग्लूकोमा या ऑक्यूलर हाइपरटेंशन वाले मरीजों में एलीवेटेड इंट्राऑक्युलर प्रेशर (IOP) को कम करने में इस्तेमाल होता है।

TV Today Network

टीवी टुडे नेटवर्क ने ₹20 करोड़ में क्रिएटिव चैनल एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग को एफएम रेडियो ब्रॉडकॉस्टिंग कारोबार बेचने के लिए एमओयू पर साइन किया है। इस कारोबार में 104.8 एफएम फ्रीक्वेंसी के तहत मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में तीन एफएम रेडियो स्टेशन शामिल हैं। बिक्री जनवरी 2026 या उससे पहले पूरी होने की उम्मीद है।

Bharat Electronics

अंतरिम डिविडेंड के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के बोर्ड की 5 मार्च को बैठक है।

Varun Beverages

वरुण बेवरेजेज ने घाना के एसबीसी बेवरेजेज के अधिग्रहण की तारीख 28 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। एसबीसी बेवरेजेज की 100 फीसदी हिस्सेदारी ₹127.1 करोड़ में खरीदने के लिए वरुण बेवरेजेज ने 12 नवंबर 2024 को शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया था।

Geojit Financial Services

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज की योजना सिक्योरिटीज ब्रोकिंग बिजनेस (क्लियरिंग और सेटलमेंट सहित), मार्जिन फाइनेंसिंग बिजनेस, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट सर्विसेज और बिजनेस रिसर्च एनालिस्ट बिजनेस 21 मार्च को जियोजित इन्वेस्टमेंट्स को ट्रांसफर करने के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट करने की है। इसे सभी जरूरी मंजूरी मिल गई है।

Vakrangee

वक्रांगी ने वक्रांगी केंद्र नेटवर्क के जरिए हेल्थ इंश्योरेंस का विस्तार करने के लिए आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी की है।

Mastek

डिजिटल इंजीनियरिंग और क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी मास्टेक को यूके के पब्लिक सर्विस डिपार्टमेंट से 2 साल के लिए $8.5 करोड़ के कई कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं।

Delhivery

डेल्हीवरी को पश्चिम बंगाल में डायरेक्टोरेट ऑफ कॉमर्शियल टैक्सेस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ टैक्स के रूप में ₹5.89 करोड़ की मांग की है।

Electronics Mart India

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया ने हैदराबाद में एक नया खास मल्टी-ब्रांड स्टोर द चारकोल प्रोजेक्ट शुरू किया है।

Godrej Properties

गोदरेज एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ सीबीआई, चंडीगढ़ ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि गोदरज इटर्निया के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्डलाइफ से मंजूरी नहीं ली गई। यह मंजूरी जरूरी थी क्योंकि सुखना वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के 10 किमी के भीतर है।

G R Infraprojects

असम सरकार ने गुवाहाटी में सोनाराम फील्ड से कामाख्या के भुवनेश्वरी मंदिर तक रोपवे बनाने के लिए जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। इसमें प्रस्तावित निवेश ₹270 करोड़ है।

Cupid

क्यूपिड को तंजानिया के मेडिकल स्टोर्स डिपार्टमेंट से मेल कॉन्डम की सप्लाई के लिए ₹42 करोड़ का खरीद ऑर्डर मिला है।

Mahindra EPC Irrigation

महिंद्रा ईपीसी एरिगेशन को कम्युनिटी माइक्रो एरिगेशन प्रोजेक्ट से माइक्रो-एरिगेशन सिस्टम्स की सप्लाई के लिए ₹11.79 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Senores Pharmaceuticals

सेनोरेस फार्मा ने गुजरात के मेहसाणा में अपने ग्रीनफील्ड एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज शुरू कर दी है।

Wipro

विप्रो ने अपने वेंचर इकाई विप्रो वेंचर्स को 200 मिलियन डॉलर देने का वादा किया है। 10 साल पहले बनी विप्रो वेंचर्स चौथी बार फंडिंग जुटा रही है और इसका उद्देश्य शुरुआती से मध्य चरण के स्टार्टअप में कंपनी के निवेश में तेजी लाना है।

Utkarsh Small Finance Bank

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP), प्रेफरेंशियल इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य तरीकों से ₹750 करोड़ तक फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है।

Ceigall India

सीगल इंडिया को एनएचएआई से पंजाब में एक रोड प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने का एक पत्र मिला है। मई 2022 में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पंजाब में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ईपीसी मोड पर फोर-लेन ग्रीनफील्ड अमृतसर कनेक्टिविटी के निर्माण के लिए ज्वाइंट वेंचर सीगल इंडिया-कृष्णा कंस्ट्रक्शन के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट किया था। अब जब यह रद्द हो गया तो एनएचएआई कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू के 1% के बराबर हर्जाना देने पर सहमत हो है। यह प्रोजेक्ट ₹1,071 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का एक हिस्सा था।

Greenpanel Industries

ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज ने आंध्र प्रदेश के तिरूपति में सालाना 2,31,000 सीबीएम क्षमता वाला अपना एमडीएफ प्लांट चालू किया है।

बल्क डील्स

TeamLease Services

गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने टीमलीज सर्विसेज के 89,314 शेयर ₹1,960 रुपये के औसत भाव पर बेचे।

Generic Engineering Construction and Projects

दिवम शर्मा ने 27.86 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर जेनेरिक इंजीनियरिंग के 2,90,053 शेयर यानी 0.5% हिस्सेदारी खरीदी। हालांकि अनलिस्टेड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड ने इसी कीमत पर 2,88,029 शेयर बेचे हैं।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

केएसबी, सनोफी इंडिया और शेफलर इंडिया आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

एक्स-डेट

आज श्री निवास लीजिंग एंड फाइनेंस (Shri Niwas Leasing and Finance) के राइट्स की एक्स-डेट है।

Stocks in F&O Ban

मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में आज एफएंडओ पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं इस सूची से चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (Chambal Fertilisers and Chemicals) बाहर हो गई है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Stocks to Watch: फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट, आज इन शेयरों से बनेगा पैसा


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News