National-Stocks to Watch: वॉचलिस्ट से जोड़ें ये 28 स्टॉक्स, Nifty Weekly Expiry को यहां बनेगा पैसा – #INA

Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर शेयर मार्केट से आज ग्रीन संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले बैंकिंग शेयरों ने वापसी की और बैंक निफ्टी रेड से ग्रीन में आकर बंद हुआ था। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 122.52 प्वाइंट्स यानी 0.16% टूटकर 76171.08 और निफ्टी भी 0.12% यानी 26.55 प्वाइंट्स फिसलकर 23045.25 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं तो कुछ के नतीजे आज आने वाले हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा दो लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Kotak Mahindra Bank

आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। आरबीआई ने पिछले साल 24 अप्रैल 2024 को ये प्रतिबंध लगाए थे।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सिंगापुर में पूर्ण मालिकाना हक वाली आरईसी सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस को सेटअप किया है। यह आरएंडडी एक्टिविटीज को एक साथ करने के लिए ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर को सेटअप करने के लिए किया गया है।

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक की ज्वाइंट वेंचर पार्टनर प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के लिस्टिंग पर विचार कर रही है। योजना के तहत प्रूडेंशियल अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकती है। लिस्टिंग के बाद आईसीआईसीआई बैंक का इरादा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी मेजॉरिटी हिस्सेदारी बरकरार रखने का है।

Tata Power

टाटा पावर की सब्सिडरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) और इसकी वैल्यू चैन में मिलकर मौके तलाशने के लिए ओएनजीसी के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू साइन किया है।

RITES

ट्रांसपोर्ट इंफ्रा कंसल्टेंसी ऑर्गेनाइजेशन राइट्स ने कंसल्टेंसी असाइनमेंट्स के आईटी सॉल्यूशंस पर सहयोग के लिए C-DAC (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) के साथ एमओयू पर साइन किए हैं।

RailTel Corporation of India

रेलटेल कॉर्पोरेशन को स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (एसपीडी) बिहार एडुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (बीईपीसी) से 123.13 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, चेन्नई से 14.71 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वर्क ऑर्डर मिले हैं।

Vakrangee

आरबीआई ने भारत में व्हाइट लेबल एटीएम लगाने और इसे ऑपरेट करने के लिए वक्रांगी को जारी ऑथराइजेशन की वैधता को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है। जनवरी 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक वक्रांगी के पास अभी 6,035 व्हाइट लेबल एटीएम हैं।

NTPC Green Energy और ONGC

ओएनजीसी ग्रीन और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की 50:50 ज्वाइंट वेंचर ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन ने 19,500 करोड़ रुपये ($23 करोड़) में अयाना रिन्यूएबल पावर में 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ), बीआईआई साउथ एशिया रिन्यूएबल्स, ब्रिटिश इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट (बीआईआई) और एवरसोर्स कैपिटल के साथ एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।

Adani Ports and Special Economic Zone

अदाणी पोर्ट्स की सहायक कंपनी अदाणी हार्बर सर्विसेज ने कतर में एक ज्वाइंट वेंटर कंपनी अल अन्नाबी मरीन सर्विसेज शुरू किया है। अदाणी ने इस ज्वाइंट वेंचर को सी होराइजन ऑफशोर मरीन सर्विसेज और जमाल ए रब एएम अल याफेई के साथ मिलकर शुरू किया है।

इन कंपनियों के नतीजे जारी

Honasa Consumer Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर होनासा कंज्यूमर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.5% उछलकर ₹26.02 करोड़ और रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹517.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Bharat Forge Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर भारत फोर्ज का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 8.4% गिरकर ₹346 करोड़ और रेवेन्यू 7.4% फिसलकर ₹2,095.9 करोड़ पर आ गया। इसके अलावा भारत फोर्ज ने मानवरहित एरियल वेईकल्स और अन्य हाई-स्पीड एरियल वेपन सिस्टम्स डेवलप करने के लिए वेद ऐरोनॉटिक्स के साथ साझेदारी की है तो एडवांस्ड ऐरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग के लिए Liebherr के साथ।

Muthoot Finance Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर मुथूट फाइनेंस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 32.7% उछलकर ₹1,363.1 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 42.8% बढ़कर ₹2,721.4 करोड़ पर पहुंच गया।

PN Gadgil Jewellers Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 49.4% उछलकर ₹86 करोड़ और रेवेन्यू 23.5% बढ़कर ₹2,435.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Landmark Cars Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर लैंडमार्क कार्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 37.7% गिरकर ₹11.4 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 24.6% बढ़कर ₹1,195 करोड़ पर पहुंच गया।

Endurance Technologies Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एंड्योरेंस टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 21.1% उछलकर ₹184.4 करोड़ और रेवेन्यू 11.6% बढ़कर ₹2,859.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Balaji Amines Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बालाजी एमाइन्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 32.8% गिरकर ₹33.2 करोड़ और रेवेन्यू 18.4% फिसलकर ₹312.7 करोड़ पर आ गया।

SKF India Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एसकेएफ इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.1% गिरकर ₹109.5 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹1,256.1 करोड़ पर पहुंच गया।

IIFL Finance Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईआईएफएल फाइनेंस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 88% फिसलकर ₹16 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 13% फिसलकर ₹310 करोड़ पर आ गया।

Godawari Power & Ispat Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गोदावरी पावर एंड इस्पात का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 36.8% फिसलकर ₹144.8 करोड़ और रेवेन्यू 0.86% गिरकर ₹1,297.6 करोड़ पर आ गया।

PTC India Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीटीसी इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 58.2% उछलकर ₹176.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 0.2% गिरकर ₹3,420.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Suven Pharmaceuticals Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर सुवेन फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 77.3% उछलकर ₹82.9 करोड़ और रेवेन्यू 39.7% बढ़कर ₹307.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Godrej Industries Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गोदरेज इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 76.9% उछलकर ₹188.2 करोड़ और रेवेन्यू 34.4% बढ़कर ₹4,824.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Crompton Greaves Consumer Electricals Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 27.7% उछलकर ₹109.8 करोड़ और रेवेन्यू 4.5% बढ़कर ₹1,769.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Rashtriya Chemicals & Fertilizers Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 615% उछलकर ₹80.2 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 7.9% गिरकर ₹4,518.4 करोड़ पर आ गया।

बल्क डील्स

Medi Assist Healthcare Services

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने मेडी असिस्ट में 54.22 करोड़ रुपये में 1.56% हिस्सेदारी खरीदी।

Prataap Snacks

भारत वैल्यू फंड ने 70.12 करोड़ रुपये में 1,147.48 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर प्रताप स्नैक्स में 2.56% हिस्सेदारी खरीदी। वहीं मालाबार इंडिया फंड ने 18.25 करोड़ रुपये में 1,150.01 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 0.66% हिस्सेदारी बेची।

Kisan Mouldings

किसान मोल्डिंग्स के प्रमोटर अपोलो पाइप्स ने 43.86 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी में अतिरिक्त 0.5% हिस्सेदारी खरीदी।

इन स्टॉक्स पर भी रहेगी निगाहें

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इप्का लेबोरेटरीज, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, आलकार्गो लॉजिस्टिक्स, अंसल हाउसिंग, कॉनकॉर्ड बायोटेक, दीपक नाइट्राइट, गॉडफ्रे फिलिप्स, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज, इंडो फार्म इक्विपमेंट, मणप्पुरम फाइनेंस, रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, आर सिस्टम्स इंटरनेशनल, सैन्को गोल्ड, एसजेवीएन, टेक्समो पाइप्स एंड प्रोडक्ट्स और यूनाइटेड ब्रुअरीज आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

लिस्टिंग

आज रेडीमिक्स कंस्ट्रक्शन मशीनरी की एनएसई एसएमई और सोलरियम ग्रीन एनर्जी की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डिविडेंड

एरिस लाइफसाइंसेज, एनएचपीसी, पेज इंडस्ट्रीज, सन टीवी नेटवर्क, यूनाइटेड वान डेर होर्स्ट, वीडोल कॉर्पोरेशन के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

F&O Ban

मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में आज एफएंडओ पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Stocks to Watch: वॉचलिस्ट से जोड़ें ये 28 स्टॉक्स, Nifty Weekly Expiry को यहां बनेगा पैसा


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News