National-Stocks to Watch: फरवरी का आखिरी दिन, इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, अपडेट करें वॉचलिस्ट – #INA

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज फिर मार्केट में तेज बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं और इस प्रकार लगातार पांचवे महीने मार्केट कमजोर दिख रहा। एक कारोबारी दिन पहले यानी गुरुवार 27 फरवरी को निफ्टी के पांच इंडेक्सेज की मंथली एक्सपायरी के दिन मार्केट में काफी सुस्ती रही। 27 फवररी को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 10.31 प्वाइंट्स यानी 0.01% चढ़कर 74612.43 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% यानी 2.50 प्वाइंट्स फिसलकर 22545.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

PB Fintech

नवीन कुकरेजा अब पैसाबाजार को नहीं चलाएंगे और अब वह पीबी फिनटेक के ग्रुप प्रेसिडेंट की भूमिका संभालेंगे। हालांकि वह पैसाबाजार को आगे की स्ट्रैटेजी पर सलाह देंगे। पैसाबाजार मार्केटिंग एंड कंसल्टिंग ने 1 मार्च से संतोष अग्रवाल को सीईओ और सीएफओ बनाया है। इसके अलावा पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स ने 1 अप्रैल से विवेक औदिच्य को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है।

HCL Technologies

अमेरिका की चिल्ड्रेन्स मिन्नोसोटा ने अपनी ऑपरेशनल एफिसिएंसी को सुधारने, एआई के जरिए पेशेंट केयर को बढ़ाने और सर्विस डिलीवरी को बेहतर करने के लिए एचसीएलटेक को चुना है।

Tata Power

टाटा पावर की सोलर मैन्युफैक्चरिंग सब्सिडरी टीपी सोलर को 292.5 मेगावाटपी डीसीआर (डोमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट) सौर मॉड्यूल की सप्लाई के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) से 632 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Transrail Lighting

ट्रांसरेल लाइटिंग को 2,752 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इसे मिलाकर इस साल अब तक कंपनी को 7,400 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।

GE Power India

जीई पावर इंडिया को ग्रीनको KA01 IREP से 273.5 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट और मिला है। अप्रैल 2022 में जीई पावर ने ग्रीनको KA01 IREP से 863.4 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था।

Coal India

1 मई से कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स की सभी खदानों में कोयले के लिए 300 रुपये प्रति टन का सिंगरौली पुनर्स्थापन चार्ज समान रूप से लगाया जाएगा। इससे 3,877.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।

Granules India

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने अगस्त 2024 में अपनी जांच के आधार पर ग्रेन्यूल्स की गैगिलापुर फैसिलिटी को वार्निंग लेटर जारी किया है। एफडीए ने आगे के लिए कोई संकेत नहीं दिए हैं लेकिन कंपनी का कहना है कि इस फैसिलिटी में मौजूदा प्रोडक्ट्स में अभी के मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन जब तक मामला सुलझता नहीं है, वॉर्निंग लेटर से पेंडिंग प्रोडक्ट सबमिशन के एफडीए रिव्यू पर अस्थायी तौर पर असर दिख सकता है।

Servotech Renewable Power System

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने देश भर में सौर ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए चैंबर ऑफ इंडियन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (CIMSME) के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लक्ष्य वर्ष 2026 तक 1 लाख सोलर रूफटॉप सिस्टम्स सेटअप करने का है।

Kernex Microsystems

दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता ने कर्नेक्स-एमआरटी कंसोर्टियम को 325.33 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिया है।

Chemplast Sanmar

केमप्लास्ट सनमार और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केमप्लास्ट कुड्डालोर विनाइल्स (सीसीवीएल) ने तमिलनाडु में रिन्यूएबल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी के स्पेशल पर्पज वेईकल जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी नाइन के साथ एक पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया है। इन प्लांट्स की सोलक कैपेसिटी 92.80 मेगावाट और विंड कैपेसिटी 20 मेगावाट होगी। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी नाइन में 30.43 करोड़ रुपये में केमप्लास्ट सनमार ने 18.46% इक्विटी हिस्सेदारी और उसकी सहायक कंपनी सीसीवीएल ने 7.81% हिस्सेदारी हासिल करने को हामी भर दी है।

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम को सेंट्रल रेलवे से 135.66 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है।

Life Insurance Corporation of India (LICI)

एलआईसी से महाराष्ट्र में स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर ने वित्त वर्ष 2021 के लिए जीएसटी, ब्याज और पेनाल्टी समेत ₹479.88 करोड़ की मांग की है।

InterGlobe Aviation

इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी जनवरी में बढ़कर 65.2 प्रतिशत हो गई, जो दिसंबर महीने में 64.4 प्रतिशत थी।

SpiceJet

स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी जनवरी में घटकर 3.2 प्रतिशत रह गई, जो दिसंबर 3.3 प्रतिशत थी।

TVS Motor

टीवीएस मोटर ने मेक्सिको में टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस और टीवीएस किंग डीलक्स प्लस थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है।

Mankind Pharma

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, नई दिल्ली ने मैनकाइंड फार्मा को श्री जी लेबोरेटरी, जेपीआर लैब्स और जसपैक इंडस्ट्रीज के विलय की योजना को मंजूरी दे दी है।

Orient Technologies

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने 1 अप्रैल से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में गौरव मोदी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Shantai Industries

शांताई इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों में स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है।

Sanofi India Q4 (Standalone YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर सनोफी इंडिया का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 31% बढ़कर ₹91.3 करोड़ और रेवेन्यू 9.7% उछलकर ₹514.9 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने 117 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Schaeffler India Q4 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर Schaeffler का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 13.2% बढ़कर ₹237.3 करोड़ और रेवेन्यू 14% उछलकर ₹2,136 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने 28 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

KSB Q4 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर केएसबी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 33.2% बढ़कर ₹73.1 करोड़ और रेवेन्यू 20.5% उछलकर ₹726.4 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने 4 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

बल्क डील्स

Kisan Mouldings

किसान मोल्डिंग्स की प्रमोटर एंटिटी अपोलो पाइप्स ने कंपनी के 12 लाख शेयर 46.52 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे हैं।

Choksi Laboratories

नेक्सस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड ने 121.5 रुपये के औसत भाव पर चोकसी लैब के 35,000 शेयर खरीदे हैं।

Dolphin Offshore Enterprises (India)

एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड 204.3 रुपये के औसतन भाव पर अपने पूरे 11.32 लाख शेयर बेच डाले। एरीज अपॉर्चुनिटीज फंड भी 204.3 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 34.96 लाख शेयर और 217.6 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 5 लाख शेयर बेचकर कंपनी से बाहर हो गया। वहीं दूसरी तरफ 204.3 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर BISU ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड ने 6.96 लाख शेयर और यूनिको ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड ने 11.32 लाख शेयर खरीदे। इसके अलावा प्लैटिनम कैपलाइन एलएलपी ने 217.6 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2.28 लाख शेयर खरीदे तो केएंडके वेंचर्स ने 16 लाख शेयर, बेलाबेन हिमांशु शाह ने 6 लाख शेयर और किन्नारी वी शाह ने 6 लाख शेयर 204.3 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे।

लिस्टिंग

आज एचपी टेलीकॉम इंडिया (HP Telecom India) की एनएसई एसएमई और स्वस्थ फूडटेक इंडिया (Swasth Foodtech India) की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, फोसेको इंडिया और राणा शुगर्स आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

एक्स-डेट

आज पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC), इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल और पंचशील ऑर्गेनिक्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस के राइट्स, जिंदल वर्ल्डवाइड के बोनस और नावा के बायबैक की एक्स-डेट है। इसके अलावा ओएसिस सिक्योरिटीज और आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के स्प्लिट की एक्स-डेट है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Stocks to Watch: फरवरी का आखिरी दिन, इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, अपडेट करें वॉचलिस्ट


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News