National-Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई – #INA

Top 20 Stocks Today- आज बड़े नतीजों का दिन है। आज के दिन HDFC बैंक, HUL और BPCL के रिजल्ट आएंगे। HDFC बैंक की ब्याज से कमाई 8% बढ़ सकती है। मुनाफे में एक परसेंट की बढ़त नजर आ सकती है। वहीं HUL के घरेलू वॉल्यूम में एक से दो परसेंट की ग्रोथ संभव है। कोफोर्ज समेत वायदा की 6 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ समान सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए DALMIA BHARAT और Max healthcare सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) OFSS (GREEN)

अच्छे वैश्विक संकेतों के चलते आज शेयर मे तेजी नजर आ सकती है

2) JANA SMALL FINANCE BANK (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 134.6 करोड़ रुपये से घटकर 110.6 करोड़ रुपये रहा। लेकिन Q3 में NII 548.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 593 करोड़ रुपये रही। Q3 में ग्रॉस NPA 2.97% से घटकर 2.80% रहा। Q3 में नेट NPA 0.99% से घटकर 0.94% रहा

3) DALMIA BHARAT (RED)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 266 करोड़ रुपये से घटकर 66 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 3,604 करोड़ रुपये से घटकर 3,181 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 779 करोड़ रुपये से घटकर 511 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 21.6% से घटकर 16.1% रहा

4) TATA TECHNOLOGIES (RED)

तिमाही आधार पर Q3 में आय 1.6%, CC रेवेन्यू ग्रोथ 1.7% बढ़ी। Q3 में EBIT मार्जिन 15.9% से बढ़कर 16.1% रही।

5) HONEYWELL AUTOMATION INDIA (GREEN)

कंपनी के मैनेजमेंट ने बड़ा बयान दिया। कंपनी ने आय $1 बिलियन पहुंचने का लक्ष्य रखा

6) NEULAND LABORATORIES (GREEN)

बोर्ड ने 342 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी। रकम 2 प्लांटों के क्षमता विस्तार में खर्च होगी

7) CYIENT DLM (RED)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 18.4 करोड़ रुपये से घटकर 10.9 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 321 करोड़ रुपये से बढ़कर 444.2 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 29 करोड़ रुपये से घटकर 27.2 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA मार्जिन 9% से घटकर 6.1% रही

8) ROSSARI BIOTECH (RED)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 34.3 करोड़ रुपये से घटकर 31.7 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 463.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 512.7 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 63.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 64.7 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 13.7% से घटकर 12.6% रहा

9) WENDT INDIA (RED)

कंपनी के प्रमोटर कंपनी में हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं

10) PNB HOUSING (GREEN)

मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1520 रुपये तय किया है

Dalmia Bharat Q3 Results: सीमेंट की कीमत कम होने के कारण कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. Marico (GREEN)

शेयर कल दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ इसमें तेजी संभव है

2. Max healthcare (GREEN)

शेयर में 100DEMA से रिवर्सल दिखा। हेल्थकेयर शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

3. Syngene (GREEN)

200DEMA के ऊपर शेयर का भाव बरकरार है लिहाजा इसमें तेजी संभव है

4. Tata Consumer (GREEN)

50DEMA के ऊपर शेयर का भाव बरकरार है लिहाजा इसमें तेजी संभव है

5. Aarti Industries (GREEN)

शेयर 450 रुपये के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

6. Voltas (RED)

शेयर का भाव 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में अगला सपोर्ट 1450 रुपये पर हो सकता है

7. Apollo Tyres (RED)

शेयर में 445 रुपये के स्तर टूटा तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

8. CDSL (RED)

शेयर का भाव 100DEMA के नीचे फिसला

9. HERO MOTO (RED)

शेयर में आज कमजोरी रहने की आशंका है

10. METROPOLIS (RED)

शेयर में बहुत ज्यादा दबाव देखने को मिला। इसमें शॉर्ट ऐड हुए हैं लिहाजा शेयर में गिरावट की आशंका है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News