National-Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई – #INA

Top 20 Stocks Today- मारुति और टाटा मोटर्स के बाद Hyundai ने भी गाड़ियों के दाम 3 परसेंट तक बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी। इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में और ऑटो सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC Bank और Container Corporation सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) WIRPO (GREEN)

कंपनी ने NVIDIA के साथ सॉवरेन AI सर्विस का करार किया। दुनिया भर की सरकारों और एंटरप्राइज के लिए सर्विस शुरू की

2) HDFC BANK (GREEN)

अमेरिका में ब्याज दरें 4.25-4.50% पर कायम हैं। कल बैंक ऑफ जापान ने भी दरों में कोई बदलाव नहीं किया। आज बैंक ऑफ इंग्लैंड ब्याज दरों पर फैसला लेगा

3) ULTRATECH CEMENT (GREEN)

नॉर्थ रॉक कैपिटल के मैनेजमेंट के साथ आज बैठक होगी। निवेशकों के साथ भी कंपनी बैठक करेगी

4) HINDALCO INDUSTRIES (GREEN)

आज नये ब्रॉन्ड आइडेंटिटी की लॉन्चिंग होगी

5) HERO MOTOCORP (GREEN)

कंपनी आज से Xtreme 250R की बुकिंग लेना शुरू करेगी। कंपनी Hero Xpulse 210 की बुकिंग लेना शुरू करेगी

6) BAJAJ FINANCE (RED)

MD राजीव जैन का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा होगा

7) MANAPPURAM FINANCE (GREEN)

अलग अलग तरीकों से फंड जुटाने पर बोर्ड की बैठक आज होगी

8) INDIAN BANK (GREEN)

फंड जुटाने की योजना पर बोर्ड आज बैठक करेगा

9) DISHMAN CARBOGEN (GREEN)

फ्रांस की सब्सिडियरी को GMP कंप्लायंस सर्टिफिकेट मिला। Carbogen Amcis SAS को ANSM से सर्टिफिकेट मिला। कंपनी को सेंट-ब्यूजायर साइट के लिए ANSM से सर्टिफिकेट मिला

10) HIL (GREEN)

कंपनी ने अपना नाम बदलकर ‘BirlaNu लिमिटेड’ किया

Trade setup for today : बाजार का रुझान मजबूत, आने वाले सत्रों में निफ्टी में 23000-23100 का लेवल मुमकिन

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. AURO BHARMA (GREEN)

कल शेयर का भाव 50DEMA के पार निकला

2. CESC (GREEN)

कल शेयर का भाव 50DEMA के पार निकला

3. CHAMBAL FERTILISER (GREEN)

कल शेयर का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ

4. CONTAINER CORPORATION (GREEN)

कल शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी संभव है

5. CUMMINS (GREEN)

कल शेयर का भाव 50DEMA के पार निकला

6. GLENMARK PHARMA (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

7. HAVELS (GREEN)

शेयर कल 50DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

8. JSW ENERGY (GREEN)

शेयर कल 50DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है। 21 जनवरी के बाद शेयर सबसे ऊंचाई पर पहुंचा

9. LAURUS LABS (GREEN)

शेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ। शेयर में अगला सप्लाई जोन 632 रुपये के स्तर पर संभव है

10. MAX FINANCIAL (GREEN)

कल शेयर का भाव स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल के पार निकला

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News