National-UN चीफ ने की पहलगाम हमले की निंदा, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान – #INA

पहलगाम हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पहलगाम हमले की फिर निंदा करता हूं। नागरिकों को निशाना बनाना स्वीकार्य नहीं है। हमले के दोषियों को कड़ी सजा मिला। वहीं भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से संयम बरतने का अपील की है। गुटेरेस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव से बचे क्योंकि इससे कोई हल नहीं निकलेगा।
पहलगाम हमले पर कही ये बात
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव काफी बढ़ गया है और यह देखकर उन्हें दुख होता है। उन्होंने दोनों देशों की सरकारों और जनता के प्रति सम्मान और आभार जताया, खासकर संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों में उनके योगदान के लिए। गुटेरेस ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना पूरी तरह अस्वीकार्य है और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
#WATCH | US | Tensions between India and Pakistan are at their highest in years. I deeply respect and am profoundly grateful to the governments and people of both countries and their significant contributions to the work of the United Nations, not least UN peacekeeping. And so it… pic.twitter.com/a2nulj2wX8
— ANI (@ANI) May 5, 2025
सैन्य टकराव से बचने की सलाह
उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की और कहा कि सैन्य टकराव किसी भी स्थिति में समाधान नहीं हो सकता। इस समय शांति और बातचीत की जरूरत है, न कि टकराव की। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि वे भारत और पाकिस्तान के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनका संदेश यही है कि कूटनीति और बातचीत के जरिए ही शांति की ओर बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र किसी भी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है जो तनाव को कम करने और शांति कायम करने में मदद करे।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने दर्जनों पर्यटकों पर गोलियां चला दीं, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। यह हमला 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से घाटी में सबसे बड़ा और खतरनाक हमला था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक रिश्तों में कमी करने का फैसला लिया।
UN चीफ ने की पहलगाम हमले की निंदा, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,