National-VIDEO: आगे ऑटो और पीछे एंबुलेंस में मरीज…बजता रहा सायरन फिर भी नहीं मिला रास्ता, इस हरकत पर भड़के लोग – #INA

कर्नाटक के बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वायरल हो रहा वीडियो बेंगलुरु में हरलुर रोड पर का है, जिसमें एक एंबुलेंस के आगे एक ऑटो चलता दिख रहा है। एंबुलेंस में एक गंभीर मरीज था लेकिन ऑटो चालक रास्ता देने के बजाय गाड़ी आगे बढ़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एंबुलेंस का स्टाफ ऑटो ड्राइवर से बार-बार रास्ता देने की गुजारिश कर रहा था, लेकिन ड्राइवर ने उनकी बात नहीं मान रहा था। जिसकी वजह से एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचने में देरी हुई। जब यह सब हो रहा था उस समय एंबुलेंस के अंदर मरीज के परिवार के लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ये वीडियो शेयर किया। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ऑटो नंबर KA-03-AD-6342 ने जानबूझकर एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया, जबकि यह इमरजेंसी सिचुएशन थी। यह घटना हरलुर रोड पर हुई। कृपया इस व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।” वायरल हो रहे वीडियो में एंबुलेंस क्रू के एक सदस्य ने ऑटो ड्राइवर से कहा, “अगर आप ऐसा करते रहे तो हमें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ेगी।” रास्ता नहीं देने पर चालक दल के सदस्य ने ऑटो चालक से विनती करते हुए कहा, “कृपया सिचुएशन की सीरियसनेस को समझिए और हमें रास्ता दे दीजिए।”
Auto number KA-03-AD-6342 purposefully didn’t give way to ambulance inspite of warning it’s emergency
This incident happened in Harluru Road @BlrCityPolice @blrcitytraffic Take immediate action against this guy. pic.twitter.com/oCTUsIuILC — ಬಬ್ರುವಾಹನ (@Paarmatma) January 23, 2025
लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों में ऑटो ड्राइवर को लेकर काफी गुस्सा है। कई यूजर्स ने ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और उस पर यह भी आरोप लगाया गया कि उसने शायद ईयरफोन लगा रखा था। हालांकि बेंगलुरु पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ड्राइवर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग जारी है। यह घटना इस बात की ओर सबका ध्यान ले जाती है कि आपातकालीन वाहनों को रास्ता देना कितनी जरूरी होता है।
‘शाम को क्यों अभी मार लो’: क्रिकेटर मनोज तिवारी का कोच गौतम पर ‘गंभीर’ आरोप
VIDEO: आगे ऑटो और पीछे एंबुलेंस में मरीज…बजता रहा सायरन फिर भी नहीं मिला रास्ता, इस हरकत पर भड़के लोग
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,