देश – तीन तरफ से घेरेबंदी, खेत के बाहर लगाया खाबड़, ऐसे पकड़ा गया आदमखोर एक भेड़िया, दो की तलाश – #INA
बहराइच में दहशत का पर्याय बने भेड़ियों में से एक को गुरुवार की सुबह पकड़ लिया गया है। महसी के कोलैला गांव के पास बुधवार की देर रात तीनों भेड़िए नजर आए थे। वन विभाग ने ड्रोन की मदद से मिल रही लोकेशन के हिसाब से खेत के बाहर खाबड़ लगाकर तीन तरफ से घेराव के बाद भेड़िया जाल में फंस गया। ट्रैंकुलाइज करके उसे पिंजरे में डाला गया है। चिकित्सकीय परीक्षण में स्वस्थ पाए जाने के बाद अब उसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जा रहा है। अन्य दो को भी पकड़ने के लिए ऐसी ही तैयारी की गई है।
महसी तहसील क्षेत्र के 35 गांवों में मार्च से ही भेड़िए के लगातार हमले कर रहे हैं। अब तक हुए 55 हमलों में नौ लोगों को निवाला बनाया और 46 लोगों को भेड़िए घायल कर चुके हैं। इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए कई जिलों की टीमें 24 घंटे प्रभावित गांवों में गश्त कर रही हैं। ड्रोन से भी लगातार भेड़ियों की लोकेशन ट्रेस कर उनको घेरा जा रहा है। मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह खुद भी तीन दिनों से कैंप कर रही हैं।
बुधवार की रात कोलैला गांव के पास सड़क के किनारे तीनों भेड़िये एक साथ दिखे थे। इसके बाद ड्रोन की मदद से तीनों को एक सीमित दायरे में लाकर खाबड़ में फंसाने के लिए रातभर ऑपरेशन चलाया गया। सुबह करीब पौने 11 बजे एक भेड़िया खाबड़ में फंस गया, जबकि दो भेड़िये निकलने में कामयाब रहे।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में महिला और मासूम की मौत के बाद यूपी के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बुधवार को बहराइच में महसी तहसील के भेड़िया प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। बताया कि हमलावर भेड़ियों को पकड़ने के लिए कुल 11 टीम लगाई गई हैं। जो ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी कर रहे हैं, और पकड़ने की जुगत में लगे हुए हैं।
इन इलाकों का जायजा लेने के बाद वन मंत्री ने कहा कि जल्द ही यह भेड़िए पकड़े जाएंगे। वन विभाग की टीम लगातार इन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है। वन मंत्री ने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मुआवजा भी दिया जा रहा है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.