नवरात्रि के तोहफे ने सबको चौंकाया, मोदी सरकार ने अब इस समस्या का भी कर दिया इंतजाम #INA
PM Kisan 18th Installment : केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर या फिर जरूरत के हिसाब से अपनी कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती हैं. इन योजनाओं का मकसद देश के हर वर्ग और श्रेणी के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना होता है. इस क्रम में केंद्र की मोदी सरकार ने युवा, महिला, बुजुर्ग, किसान और बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया है. लेकिन इस बार मोदी सरकार का ज्यादा फोकस देश के अन्नदाता यानी किसान पर है. सरकार किसान की आय को बढ़ाकर दोगुना करना चाहती है. यही वजह है कि सरकार ने इसके लिए कई हितकारी योजनाओं की भी शुरुआत की है. यूं तो सरकार ने किसानों के लिए एक से एक बढ़कर योजना चलाई है, लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों से जुड़ी सबसे लोकप्रिय योजना है.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: अभी-अभी देश के इस दिग्गज नेता का हुआ निधन, राजनीतिक जगत में दौड़ी शोक की लहर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट
इस बीच हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट लेकर आए हैं. खबर ये है कि नवरात्रि के दौरान देश के 9 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त मिल जाएगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के मुताबिक पीएम मोदी 5 अक्टूबर 2024 को योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे. इस स्कीम का वित्त पोषण पूरी तरह से केंद्र सरकार करती है. इसके साथ ही जिन लाभार्थी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, वो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर इस जरूरी काम को पूरा करा सकते हैं. क्योंकि जिन किसानों का ई-केवाईसी कंप्लीट नहीं हुआ है, उनके खाते में योजना का पैसा नहीं आएगा.
यह खबर भी पढ़ें- मकान मालिक के लड़के ने चुपके से बाथरूम में लगा दिया ‘हिडेन कैमरा’, फिर महिला के साथ जो हुआ…
यह योजना सारी योजनाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधाानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार हर साल किसानों के बैंक खातों में 6,000 रुपए ट्रांसफर करती है. यह राशि किसानों को खाते में हर चार-चार महीनों के अंतराल में 2,000-2,000 की तीन किस्तों में आते हैं. इन पैसों से किसान अपनी अगली फसल की तैयारी करते हैं. सरकार की यह योजना सारी योजनाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.