देश – इसे स्वीकार नहीं कर सकते; हरियाणा विधानसभा नतीजों पर जयराम रमेश का विरोध, EC से करेंगे शिकायत – #INA

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की परिणामों को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इन परिणामों को तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस जल्द ही इनकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।

अपने बयान में जयराम रमेश ने चुनाव परिणामों को लेकर गहरी असहमति जताते हुए कहा, “हरियाणा को लेकर जो भी विश्लेषण करना होगा, वो जरूर करेंगे लेकिन सबसे पहले हमें विभिन्न जिलों से आ रही शिकायतों को चुनाव आयोग के पास भेजना होगा। हमने क्या किया, क्या नहीं किया, कहां गलतियां हुईं, इसका भी विश्लेषण होगा। इसके लिए एक समिति भी बनाई जाएगी, जो कांग्रेस पार्टी में प्रचलन है। सभी से बातचीत करके विश्लेषण किया जाएगा। लेकिन अभी समय विश्लेषण का नहीं है, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमारी जीत छीन ली गई है और सिस्टम का दुरुपयोग हुआ है। जनता के मन में बदलाव की भावना थी लेकिन जो परिणाम आए हैं, वो उसे नहीं दर्शाते। इसका विश्लेषण जरूर होगा।”

वहीं जम्मू-कश्मीर चुनावों पर बात करते हुए रमेश ने कहा, “मैं मानता हूं कि जम्मू में हमारा प्रदर्शन बेहतर होना चाहिए था। इसके कुछ कारण भी हैं, जिन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। लेकिन मैं महाराष्ट्र की बात याद दिलाना चाहता हूं, जहां लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पहले स्थान पर थी। जम्मू-कश्मीर में हमें उम्मीद है कि जल्द ही नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। एक साझा कार्यक्रम तैयार होगा और हम जनता की उम्मीदों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।”

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button