देश – Bypoll Results 2024: वायनाड में खुद को साबित कर पाएंगी Priyanka Gandhi! 48 सीटों पर हुए उपचुनाव पर फैसला आज #INA

Bypoll Results 2024: देश में हुए उपचुनाव की इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है. सुबह 8 बजे से देश के 14 राज्यों के 48 सीट पर हुए मतदान की गणना शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज घोषित किए जाएंगे. इन दोनों राज्यों में भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट पर फैसला आज 

दो लोकसभा सीटों में केरल का वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट शामिल है. वायनाड सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी सियासी पारी शुरू की है. पहली बार प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीट रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीट से जीत हासिल की थी.

वायनाड में चलेगा प्रियंका का जादू!

जिसके बाद राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहे और वायनाड सीट छोड़ दी. जिसके बाद उस पर उपचुनाव कराया गया और इस सीट से कांग्रेस ने गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी को टिकट दिया. इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और लेफ्ट नेता सत्यन मोकेरी से है. वहीं, नांदेड़ सीट से कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद यह खाली हो गई थी. 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में आज होगा किसकी बनेगी सरकार, जनता ने किसे माना असली और किसे नकली?

13 राज्यों में उपचुनाव

बता दें कि यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, पंजाब, उत्तराखंड, मेघालय, सिक्किम में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया गया तो वहीं करेल की वायनाड और नांदेड़ सीट पर लोकसभा उपचुनाव कराया गया.

46 विधानसभा सीटों पर आज होगा फैसला- 

  1. यूपी के 9 सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इन सीटों में कुंदरकी, सीसामऊ, मझवां, कटेहरी, मीरापुर, करहल, खैर, फूलपुर, गाजियाबाद शामिल है. 
  2. राजस्थान के 7 सीटों पर आज परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसमें झुंझनूं, खींवसर, रामगढ़, सलूंबर, दौसा, चौरासी, देवली उनियारा शामिल है.
  3. पंजाब के चार सीटों में हुए उपचुनाव डेरा बाबा नानक,  चब्बेवाल, बरनाला, गिद्दड़बाहा पर चुनावी नतीजे आएंगे.
  4. असम की 5 सीटों  सिदली, बेहाली, बोंगाईगांव, ढोलाई, सिदली और सामागुड़ी में हुए उपचुनाव में आज फैसला आएगा.
  5. उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर आज फैसला आएगा.
  6. पश्चिम बंगाल के 6 सीटों पर मदारीहाट, सिताई, तलडांगरा, नैहाटी, मेदिनीपुर और हारोआ में आज जनता का फैसला आएगा.
  7. बिहार के चार सीटों इमामगंज, रामगढ़, तरारी और बेलागंज में हुए उपचुनाव पर नतीजे आएंगे.
  8. कर्नाटक के तीन सीटों पर संदूर, चन्नपटना और शिगगांव पर फैसला आज.
  9. सिक्किम के दो सीट नामची सिंघीथांग और सोरेंग चाकुंग पर आज होगा फैसला.
  10. केरल की दो विधानसभा सीटें चेलाक्कारा और पल्लकड़ में आज फैसला.
  11. छत्तीसगढ़ की एक सीट रायपु दक्षिण में आज होगा फैसला.
  12. मध्य प्रदेश में दो सीट विजयपुर और बुधनी पर आज आएंगे चुनावी नतीजे.
  13. गुजरात के वाव सीट पर आज आएगा फैसला.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button