देश – महाराष्ट्र-झारखंड में BJP की अग्निपरीक्षा, जानिए दोनों राज्यों में क्यों कमल खिलना है जरूरी? #INA
Maharashtra Jharkhand Elections Result: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और चुनावी रुझान भी आने शुरू हो चुके हैं. महारष्ट्र की 288 सीटों में से 255 सीटों पर जो अब तक के रुझान सामने आ रहे हैं, उसके हिसाब से 144 सीटों पर महायुति और 110 सीटों पर महाविकास अघाड़ी की जीत दिखाई जा रही है.
PM मोदी का जादू बरकरार!
वहीं, झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से 35 पर एनडीए और 31 पर इंडिया एलायंस की जीत दिखाई जा रही है. महाराष्ट्र में पिछले 10 सालों से एनडीए की सरकार है तो वहीं झारखंड ऐसा प्रदेश है, जहां आज तक कोई सरकार दोबारा से सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है. यहां हर 5 साल में सरकार बदलती नजर आई तो कई बार पांच साल से पहले ही सरकारें गिर गई और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.
महाराष्ट्र और झारखंड में BJP की जीत कितनी जरूरी?
इस बीच यहां यह जानना भी जरूरी है कि आखिर महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की जीत क्यों जरूरी है. अगर बीजेपी इन दो राज्यों में हारती है तो इसका क्या-क्या खामियाजा उठाना पड़ सकता है. दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव में दोनों ही राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
लोकसभा चुनाव ने बदल दिया समीकरण
पहले महाराष्ट्र की बात करते हैं. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. महाराष्ट्र को बीजेपी का गढ़ भी कहा जाता है, लेकिन बावजूद इसके लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए और प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. कांग्रेस ने कुल 13 सीटों पर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- वोटों की गिनती शुरू होते ही JMM ने कर दी यह बड़ी मांग, आज होगा किस्मत का फैसला
26 फीसदी आदिवासी वोटर्स
वहीं, झारखंड में आदिवासी बहुल इलाके में बीजेपी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही. झारखंड में किसी की भी सरकार बनाने में आदिवासी वोटर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. वहां करीब 26 फीसदी आदिवासी वोटर्स हैं. इन दोनों राज्यों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विपक्ष ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए. यह कहा जाने लगा कि अब पीएम मोदी का जादू खत्म हो चुका है.
हरियाणा चुनाव के बाद बीजेपी में जोश
इस बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भारी बहुतम से बीजेपी ने सत्ता में वापसी की. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर से बीजेपी में जोश भर दिया तो वहीं विपक्ष की बोलती बंद कर दी. अब महाराष्ट्र और झारखंड में एक बार फिर से बीजेपी जोरदार वापसी करना चाहती है, लेकिन बीजेपी के लिए यह आसान नहीं है. हालांकि एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनते हुए दिखाया जा रहा है. वहीं, झारखंड में कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.