देश – Weather Update: ठंड के सितम और कोहरे से परेशान उत्तर भारत के लोग, पहाड़ी राज्यों में हो रही है बर्फबारी #INA
Weather Update Today: ठंड का मौसम आ गया है. देश के कई राज्यों में ठंडक बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में ठंडक बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान दिल्ली में 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है. वहीं, श्रीनगर में गुरुवार की रात साल की सबसे ठंड भरी रात रही. जम्मू-कश्मीर के अधिकतम इलाकों में तापमान शून्य के नीचे ही है. ठिठुरन बढ़ चुकी है. गुलमार्ग और पहलगाम में भी तापमान तेजी से गिर रहा है. वहीं, श्रीनगर का तापमान मानइस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हिमाचल, यूपी, दिल्ली और हरियाणा में रविवार को कोहरा छा सकता है. हालांकि, बंगाल और केरल में बारिश के आसार बने हुए हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- एक करोड़ महिलाओं को सरकार देगी 10 हजार, फायदा लेने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई
हिमाचल प्रदेश में हो सकती है बर्फबारी
हिमाचल में आज ऊंची पहाड़ियों में एक-दो जगह आज बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बिलासपुर, मंडी और ऊना में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रह सकता है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट कल्पा और रिकांगपिओ में दर्ज किया गया है. स्पीति वैली और लाहुल का संपर्क टूट चुका है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- SC: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को भेजा नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब
उत्तराखंड का ऐसा रहेगा हाल
उत्तराखंड के पहाड़ों में भी पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ रहा है. तापमान भी कम हो रही है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है. हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में कोहरा से परेशानी बढ़ सकती है.
सफर करने वालों को भारी परेशानी
खास बात है कि ठंड का असर सबसे अधिक रात में सफर करने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है. लोग रात में गर्म कपड़े और कंबल पहन कर घूम रहे हैं. ट्रेन के रूट पर छाए कोहरे के कारण लोग अपनी डेस्टिनेशन तक बहुत लेट पहुंच रहे हैं. देश भर के अधिकांश इलाकों में लोग दिन में भी हाफ जैकेट, स्वेटर पहने हुए दिख रहे हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Sangli Gas Leak: महाराष्ट्र की केमिकल कंपनी में लीक हुई गैस, दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.