छोटे बच्चे को सर्दी से कैसे बचाएं? New born baby को ठंड में ऐसे रखें गर्म #INA
Winter tips for Kids: सर्दियों में छोटे बच्चे का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है. अगर आपके यहां नवजात शिशु (New born baby)है और ये उसकी पहली सर्दी है तब तो आपको और भी ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है. क्योंकि बच्चों को ठंड लगने से बचाना बहुत जरूरी है वरना उनकी तबियत तुरंत बिगड़ जाती है. अगर आपका भी बच्चा अभी छोटा है, तो उसे ठंड के मौसम में गर्म रखना आपकी जिम्मेदारी है. यहां आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने बच्चे को सर्दी से बचा सकते हैं. इसके साथ ही अपने छोटे बच्चों को कंबल या चादर और भारी स्वेटर से लादे बिना उसे गर्म रख सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
सर्दियों में बच्चे को गर्म कैसे रखें? (How to keep toddler warm at night in winter)
सर्दियों में अपने बच्चे को गर्म रखने के लिए सबसे पहले आपको कमरे के टेंपरेचर पर ध्यान रखना चाहिए. हमेशा इसे सामान्य करना चाहिए. बच्चों को हल्के गर्म कपड़े पहनाने चाहिए. बच्चों के कमरे का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए. हो सके तो बच्चों को पैरों को ढंकने वाले स्लिप सूट पहना कर सुलाएं. अगर आपके बच्चों का कमरा बहुत ज्यादा ठंडा रहता है तो आप उन्हें अंदर वेस्ट पहना सकते हैं. उसके ऊपर स्लिप सूट पहनाएं. कोई भी कपड़े पहनाने से पहले उन्हें बेबी लोशन लगाना ना भूलें, जिसमें बटर की मात्रा ज्यादा हो.
हॉट वाटर बैग
नवजात बच्चों को सर्दियों में गर्म रखने के लिए बिस्तर पर सुलाने से पहले वहां पर हॉट वाटर बैग या हीटिंग पैड रखकर आप उस जगह को थोड़ा-सा गर्म कर सकती हैं. अगर आपके बच्चे को कंबल-चादर बिल्कुल भी नहीं पसंद हैं, तो आप उनके हाथ और पैरों को कवर करने के लिए मिंटन और मोजे का उपयोग कर सकती है.
वेंटिलेशन का रखें ध्यान
सर्दियों में बच्चों को गर्म रखने या उनको सर्दी से बचाने के साथ-साथ आपको कमरे के वेंटिलेशन का भी ध्यान रखना चाहिए. सर्दियों में अपने कमरे की खिड़कियां बंद रखें. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चे के कमरे में वेंटिलेशन मौजूद हो.ताकि थोड़ी फ्रेश हवा अंदर आ सके. अगर कमरा बहुत ज्यादा ठंडा है तो आप रूम हीटर या ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सर्दियों में बच्चे को ऐसे सुलाएं
सर्दियों में बच्चे को सुलाने के लिए भी खास तरीका अपनाएं. अगर अपने कमरे के तापमान को देखते हुए आपको लगता है कि वन पीस सूट में बच्चे पूरी तरह से गर्म नहीं रह पाएंगे, तो आप उन्हें हल्का सॉफ्ट ब्लैंकेट भी ओढ़ा सकते हैं. आप बच्चों को स्लीपिंग बैग के अंदर भी रख सकते हैं. जहां बच्चे सो रहे हों, वहां नीचे कॉटन की चादर और ऊपर से एक हल्का ब्लैंकेट उन्हें गर्म महसूस कराने में मदद करेगा.
लेयर ब्लैंकेट का करें इस्तेमाल
अगर ठंड बहुत ज्यादा है तो आप एक और लेयर ब्लैंकेट डाल सकते हैं . इन सभी के साथ बेबी स्लीपिंग बैग या स्लीप सैक बच्चों को गर्म रखने के साथ-साथ कंफर्टेबल रखने के लिए सबसे अच्छा उपाय है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: स्कूल जाने वाले बच्चों में तेजी से फैल रही ये बीमारी, सर्दियों में हालात बिगड़ने का खतरा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.