Jharkhand Election Results: जीत पर बोले सोरेन, ‘ये इंडिया गठबंधन की जीत', पत्नी कल्पना की तारीफ में कही ये बात #INA

Jharkhand Election Results 2024: झारखंड में इंडिया ब्लॉक का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. हेमंत सोरेन सरकार की फिर वापसी हुई है. अलायंस ने 52 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है और तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इंडिया ब्लॉक के बैनर तले चुनाव लड़ी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएस) के मुखिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बंपर जीत से गदगद है. सीएम सोरेन ने इस जीत को इंडिया गठबंधन की जीत बताया और कहा कि चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन रहा. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन का भी तारीफ की. सीएम सोरेन ने पत्नी कल्पना को ‘वन मैन आर्मी’ बताया.

जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: MVA क्लीन स्वीप! BJP ने कैसे कर दिया ये कमाल? जानिए 4 गेमचेंजिंग फैक्टर्स

‘अबुआ राज… अबुआ सरकार’

सीएम हेमंत सोरेन ने इस मौके पर ‘अबुआ राज और अबुआ सरकार’ के नारे को बलुंद किया. उन्होंने कहा कि, परिणामों से उमंग और उत्साह का माहौल है. इंडिया ब्लॉक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. जनता ने लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अबुआ राज… अबुआ सरकार का एक इतिहास झारखंड में गढ़ने जा रहा है. लोकतंत्र की परीक्षा को हमने सफलतापूर्वक पास किया.’ इस मौके पर सीएम सोरेन ने एक बार फिर भरोसा जताने के लिए जनता को शुक्रिया कहा है.’

जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: महायुति में महा जश्न, EVM का रोना रो रहा विपक्ष, जानिए- किस नेता ने क्या कहा?

सीएम ने जनता को कहा थैंक्यू

सीएम सोरेन ने कहा, ‘मैं सभी समुदायों के लोगों और राज्य के सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गए. हम पूरे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उसके बाद हम आगे का फैसला लेंगे. इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है, मुझे यह पता चला है मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’

जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: प्रचंड जीत की ओर BJP… मोदी होंगे और मजबूत, ऐसे बदलेगी देश की सियासत!

सीएम सोरेन ने की पत्नी की तारीफ

झारखंड में जीत पक्की होने के बाद एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में हेमंत सोरेन ने इस जीत का क्रेडिट पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया. सीएम सोरेन ने अपनी कल्पना की जमकर तारीफ भी की है. उन्होंने पत्नी कल्पना सोरेन को वन मैन आर्मी बताया. उन्होंने कहा कि जब मैं था तब मेरी पत्नी कल्पना सोरेन ‘वन मैन आर्मी’ के रूप में काम कर रही थीं.’ इतना ही नहीं सीएम सोरेन ने इस बार के चुनाव को लेकर कहा कि ‘मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा’. 

जरूर पढ़ें: Jharkhand Election Results 2024: हेमंत सोरेन का बड़ा GAME, इन 5 दांवों में फंस गए विरोधी, बिगड़ गया पूरा खेल!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button