Jharkhand Election Results: झारखंड में JMM ने तोड़ा 24 साल का रिकॉर्ड, प्रचंड जीत का महानायक कौन? #INA

Jharkhand Election Results: झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 56 इंडिया ब्लॉक ने जीत ली हैं. बता दें कि जेएमएस ने इंडिया ब्लॉक के बैनर तले ही चुनाव लड़ा है. इस प्रंचड जीत के साथ जेएमएम ने 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रदेश में फिर JMM की सरकार बनने जा रही. 24 साल में ऐसा पहली बार होगा. जब एक ही पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में होगी. क्या आपको पता है कि इस जीत का महानायक कौन हैं? 

जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: MVA क्लीन स्वीप! BJP ने कैसे कर दिया ये कमाल? जानिए 4 गेमचेंजिंग फैक्टर्स

‘शेरदिल सोरेन फिर आ गया’

सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत का हीरो बताया है. उनकी पार्टी जेएमएम ने पिछले 24 साल से कायम उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसमें कई भी सरकार लगातार दो बार सत्ता नहीं आ पाई थी, लेकिन अब हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालने को तैयार हैं, लिहाजा जश्न तो बनता है. JMM कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत पर हरमू चौक पर सीएम हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए पोस्टर लगाए हैं, जिनमें लिखा गया है- ‘सबके दिलों पर छा गया शेरदिल सोरेन फिर आ गया’

आदिवासी अस्मिता का फॉर्मूला रंग लाया

ये कहना गलत नहीं होगा कि हेमंत सोरेन की प्रचंड जीत के पीछे ‘माटी’ और ‘माई’ है. माटी मतलब आदिवासी अस्मिता, माई यानी मईंयां सम्मान योजना. इसी साल जब जनवरी में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था. तब जेएमएम ने इसे आदिवासी अस्मिता से जोड़ दिया था. जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए तो उन्होंने आदिवासी अस्मिता को प्रमुखता दी. अपनी गिरफ्तारी को उन्होंने आदिवासी समाज में अस्मिता से जोड़ दिया. लिहाजा जनता की सहानुभूति पूरी तरह उनके साथ आ गई. 

जरूर पढ़ें: Jharkhand Election Results: जीत पर बोले सोरेन, ‘ये इंडिया गठबंधन की जीत’, पत्नी कल्पना की तारीफ में कही ये बात

मंईयां योजना हुई कामयाब

इतना ही नहीं हेमंत सोरेन ने अकेले ही झारखंड में ताबड़तोड़ रैलियां की फिर एक ऐसी योजना को एक्टिवेट किया, जो उन्हें दोबारा सत्ता तक पहुंचा सकती थी. हेमंत सोरेन ने 200 से भी ज्यादा चुनावी रैलियां की. हेमंत सरकार की मंईयां योजना कामयाब हुई. नतीजा ये हुआ कि 81 में 68 सीटों पर महिलाओं के ज्यादा वोट पड़े. जीत के बाद हेमंत सोरेन ने भी अपने बयान में नारीशक्ति का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘राज्य की आधी आबादी यानी महिलाओं को, जिन्होंने अपने मतों का इस्तेमाल किया. उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं’

जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: महायुति में महा जश्न, EVM का रोना रो रहा विपक्ष, जानिए- किस नेता ने क्या कहा?

‘कल्पना सोरेन को जीत का श्रेय’

हेमंत सोरेन की चुनावी सभाओं में कल्पना सोरेन मंईयां योजना की अघोषित चेहरा बनकर उभरी. उन्होंने महिला मतदाताओं को जोड़ने का काम किया क्योंकि वे लगातार महिलाओं का मुद्दा उठाती रहीं. कल्पना सोरेन तो उसी वक्त से झारखंड की सियासत में पैर जमाने की शुरुआत कर दी थीं. जब हेमंत सोरेन जेल गए थे और इस चुनाव ने उन्हें स्टार प्रचारक बनने का मौका दे दिया. सीएम सोरेन ने चुनाव में जीत का श्रेय पत्नी कल्पना सोरेन को दिया.

जरूर पढ़ें: Jharkhand Election Results 2024: हेमंत सोरेन का बड़ा GAME, इन 5 दांवों में फंस गए विरोधी, बिगड़ गया पूरा खेल!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button