देश – महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का बीजेपी मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत #INA
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां पीएम मोदी को भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों को संबोधन किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि इस जीत के मौके पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ओर से और आप सबकी ओर से अभिनंदन करता हूं स्वागत करता हूं.
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन ये विशेष दिन जो आज भारत की जनता ने महाराष्ट्र की जनता ने और विभिन्न राज्यों के उपचुनाव में जनता ने जो संदेश दिया है वो निश्चित रूप से जिस कार्य को जिस साधना को पीएम मोदी ने देश वासियों की सेवा करने का संकल्प उठाया. उसपर फिर से एक बार जनता ने मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें: BIG NEWS: महाराष्ट्र में इस योजना में BJP को दिलाई जीत! महिलाओं को घर बैठे मिलती है इतनी रकम
बीजेपी अध्यक्ष ने महाराष्ट्र की जनता का जताया आभार
नड्डा ने आगे कहा कि इसके लिए विशेष रूप से महाराष्ट्र की जनता, विभिन्न राज्यों के उपचुनाव की जनता और झारखंड की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर रहा हूं और जब आज सुबह चुनावी नतीजे आने शुरू हुए तो हमें ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि कल ही प्रधानमंत्री अपनी पांच दिनों की यात्रा में नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना से होकर आए हैं और दुनियां में प्रधानमंत्री ने अपनी छाप छोड़ी है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आप सबको जानकर ये खुशी होगी कि नाइजीरिया और गुयाना ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: MVA क्लीन स्वीप! BJP ने कैसे कर दिया ये कमाल? जानिए 4 गेमचेंजिंग फैक्टर्स
हम सबके लिए ये गर्व का पल- जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि ये हम सबके लिए गर्व का पल है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी की छवि और भारत की छवि को उन्होंने पूरी दुनिया में पहुंचाया है. उसको दुनिया ने भी माना है और उसको सराहा है. नड्डा ने कहा कि ये जो जीत आज के दिन महाराष्ट्र में मिली, उपचुनाव में मिली और पिछले दिनों जो हरियाणा में मिली उसने ये तय कर दिया कि जिस बात को प्रधानमंत्री ने रखा विकासवाद, गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, युवा, किसान इनको मुख्य धारा में शामिल कर के आगे ले जाना है ये इस पर जनता ने मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को बताया ऐतिहासिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा को दी बधाई
‘समाज को गुमराह करने वालों को मुंह की खानी पड़ी’
यह चुनाव इस बात का भी संदेश देता है कि जो लोग समाज को बांटने में लगे थे जो लोग समाज को गुमराह करने में लगे थे, उनको मुंह की खानी पड़ी है और प्रधानमंत्री के विकासवाद को देश ने फिर से सराहा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन से इंडी गठबंधन को ये भ्रम पैदा हो गया था कि वह जनता को संविधान के नाम पर जाति के नाम पर धर्म के नाम पर, तुष्टिकरण के नाम पर गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करेंगे. इस चुनाव ने और हरियाणा के चुनाव ने उनको जवाब दे दिया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.