Allu Arjun ने Pushpa 2 में यूं ही नहीं पहनी साड़ी-ब्लाउज, इसके पीछे है ये अद्भुत कहानी #INA

Allu Arjun Pushpa 2: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. ‘पुष्पा 2’ इसी साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस बीच फिल्म में अल्लू अर्जुन के महिला वाले गेटअप को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, तो  चलिए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

अल्लू अर्जुन को हुआ मेंटल स्ट्रेस 

‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन एक महिला के लुक में नजर आ रहे हैं. इस लुक के बारे में अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक्टर ने कहा कि लुक के मेकअप में ही 2.5 घंटे लगे और इसकी वजह से उन्हें फिजिकल स्ट्रेस भी हुआ. इतना ही नहीं बल्कि इसकी वजह से बैठे रहने के कारण उनकी पीठ में भी दर्द होने लगा था और शूटिंग तक रोकनी पड़ गई थी. इस लुक में एक्टर की बॉडी पर गाढ़े नीले रंग का बॉडी पेंट है. उन्होंने विग लगाई है साड़ी पहनी है और लगभग वो सारा ट्रेडिशनल श्रृंगार किए हुए नजर आ रहे हैं. 

क्या है इस लुक के पीछे की कहानी

बता दें, ,फिल्म में अल्लू अर्जुन का ये गेटअप यूं ही नहीं है, बल्कि ये एक धार्मिक उत्सव से जुड़ा हुआ है. इसे ‘तिरुपति गंगम्मा जतारा’ कहा जाता है, जो महिलाओं के सम्मान से जुड़ी एक बहुत पुरानी कहानी है. लोककथाओंके अनुसार, श्री तातैयागुंटा गंगम्मा को तिरुपति शहर की ग्रामदेवी माना जाता है. कई कथाओं में उन्हें भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की बहन भी बताया जाता है. कहा जाता है कि जब तिरुपति और आसपास के क्षेत्रों पर पलेगोंडुलु का राज था, तब महिलाओं पर दुराचार की घटनाएं चरम पर थीं. पलेगोंडुलु, महिलाओं पर उत्पीड़न, रेप और जानलेवा हमलों में शामिल रहते थे. इसी समय देवी गंगम्मा ने अविलाला नामके एक गांव में जन्म लिया. बड़े होकर वो एक बेहद सुंदर महिला बनीं और अपनी शक्तियों से महिलाओं को बचाया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलामन खान के शो से ‘टॉप 2’ बाहर, नाम जानकर लगेगा जोर का झटका


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button