महाराष्ट्र में CM फेस की खींचातान के बीच आया फडणवीस का पोस्ट, कहीं ये इशारा तो नहीं? #INA

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद आज नतीजे भी सामने आ गए हैं. यहां महायुति ने भारी मतों के साथ विजयी पताका लहराई है. ऐसे में अब प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. महायुति के अंदर बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनका 2019 का वो भाषण भी है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मेरा पानी उतरता देख, किनारे पर घर मत बना लेना. मैं समंदर हूं लौट कर वापस आऊंगा.’ इस वीडियो के साथ देवेंद्र फडणवीस ने लिखा है कि बाज की असली उड़ान बाकी है. 

इधर, शिवसेना के सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे का नाम सामने आया है. दल का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में बीजेपी आलाकमान से भी चर्चा हो चुकी थी. उनके अनुसार नए जनादेश के बाद एकनाथ शिंदे भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बने हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि वे प्रदेश के लिए लड़की बहिन योजना का विचार लेकर आये इसलिए उन्हें इसका लाभ तो कम से कम मिलना चाहिए. बता दें कि यह योजना महाराष्ट्र चुनाव में एक तरह से महायुति के लिए गेम चेंजर साबित हुई है.

भाजपा से देवेंद्र फडणवीस का जिक्र

इधर, बीजेपी के खेमे से भी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का शोर सुनाई देने लगा है. बीजेपी नेता प्रवीण देरकर ने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है, इस आधार पर कार्यकर्ता चाहेंगे कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में देखें. उधर, सुनेत्रा पवार ने कहा है कि महायुति को उनके पति अजित पवार को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. 

गौरतलब है कि इन तीनों दलों का गठबंधन राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति को 200 से ज्यादा सीट मिल रही हैं. वहीं, महा विकास अघाड़ी को 70 से कम सीटें मिल रही हैं यानी कि सिर्फ 50 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. इसमें सात सीटों पर निर्दलीय और अन्य छोटे दलों के प्रत्याशी आगे हैं. 

महिलाओं ने तोड़े वोटिंग के रिकॉर्ड

चुनाव आयोग की मानें तो कुल 6 करोड़ 44 लाख 88 हजार 195 वोटरों में से 3 करोड़ 34 लाख 37 हजार 57 पुरुष और 3 करोड़ 6 लाख 49 हजार 318 महिलाओं ने मतदान किये. सबसे ज्यादा वोटिंग करवीर विधानसभा क्षेत्र में 84.96% रही, जबकि सबसे कम मतदान कोलाबा विधानसभा क्षेत्र में 44.44% देखने को मिला.

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button