देश- पीएम मोदी ने क्यों कहा, ‘एक हैं तो सेफ हैं’ देश का महामंत्र बन चुका है?- #NA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.Image Credit source: PTI
महाराष्ट्र में बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. गठबंधन को 233 सीटें मिली हैं. इसमें बीजेपी को 132, शिवसेना शिंदे गुट को 57, एनसीपी अजित गुट को 41, जेएसएस को दो और एक सीट आरएसजेपी को मिली है. बीजेपी और गठबंधन की जीत पर पीएम मोदी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं आज देश का महामंत्र बन चुका है. पीएम ने इसके पीछे की वजह भी बताई.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का सबसे बड़ा संदेश है एकजुटता. ‘एक हैं तो सेफ हैं’…ये आज देश का महामंत्र बन चुका है. कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने सोचा था कि संविधान और आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर एससी-एसटी और ओबीसी को छोटे-छोटे समूह में बांट देंगे और ये सब बिखर जाएंगे.
महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है
पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस और उसके साथियों की साजिश को सिरे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है कि एक हैं तो सेफ हैं. एक हैं तो सेफ हैं के इस भाव ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वाले को सबक सिखाया और सजा दी है.
एक हैं, तो सेफ हैं- ये आज देश का महामंत्र बन चुका है…
सुनिए, पीएम श्री @narendramodi ने और क्या कहा…
पूरा वीडियो देखें: pic.twitter.com/NptQqPkhe9
— BJP (@BJP4India) November 23, 2024
ये भी पढ़ें- यूपी के कुंदरकी में अकेले हिंदू के सामने थे ये 11 मुस्लिम उम्मीदवार, सब धूल में उड़ गए
बीजेपी को हर वर्ग ने वोट दिया है
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी भाई-बहनों ने भी बीजेपी और एनडीए को वोट दिया. ओबीसी भाई-बहनों और दलित भाई-बहनों ने भी बीजेपी और एनडीए को वोट दिया है. समाज के हर वर्ग ने बीजेपी-एनडीए को वोट दिया है. ये कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सोच पर करार प्रहार है, जो समाज को बांटने का एजेंडा चला रहे हैं.
आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा
पीएम ने कहा, देश की राजनीति में अब कांग्रेस पार्टी परजीवी बनकर रह गई है. कांग्रेस के लिए अब अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है. हालत ये है कि कांग्रेस सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि अपने साथियों की नाव को भी डुबो देती है. आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election Result: कांग्रेस एक परजीवी पार्टी, वो अपने साथियों की भी नाव डुबा देती है: पीएम मोदी
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link