Harry Brook: मेगा ऑक्शन में मिले करोड़ो रुपये का हैरी ब्रूक ने मनाया जश्न, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा विस्फोटक शतक #INA
Harry Brook NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शानदार शतक लगाया है. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रचंड फॉर्म में दिखे ब्रूक को मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत मिली है और उसका जश्न उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और बेहतरीन शतक जड़ते हुए मनाया है.
हैरी ब्रूक का शतक
हैरी ब्रूक ने हेग्ले में खेले जा रहे टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाया है. ब्रूक का ये 7 वां टेस्ट शतक है. उनकी शतकी पारी के दम पर इंग्लैंड ने शुरुआती विकेट खोने के बाद दमदार वापसी की है. 71 पर 4 विकेट खो चुकी इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक 67 ओवर में 5 विकेट पर 294 रन बना लिए थे. हैरी ब्रूक 149 गेंद में 2 छक्के और 10 चौके की मदद से 120 और बेन स्टोक्स 24 रन पर नाबाद हैं. ओली पोप 77 रन बनाकर आउट हुए. ब्रूक और पोप के बीच 6 वें विकेट के लिए 151 रन की साझेदार हुई.
IPL कांट्रेक्ट का जश्न
हैरी ब्रूक इंग्लैंड के उन गिने चुने खिलाड़ियों में हैं जिन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत मिली है. ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था. ब्रूक इस टीम के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. ऑक्शन में मिले कांट्रेक्ट का जश्न ब्रूक ने शानदार शतकीय पारी खेल मनाया है.
मैच पर नजर
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए केन विलियमसन के 93 रन और ग्लेन फिलिप्स के नाबाद 58 रन की मदद से 348 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 4-4 और गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इस दिग्गज नेता ने भारत सरकार के विरोध में दिया बयान, कहा- टीम इंडिया को जाना चाहिए पाकिस्तान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर ही नहीं, 20 करोड़ से ज्यादा फीस वाली लिस्ट में ये 4 खिलाड़ी भी हैं शामिल
ये भी पढ़ें- Temba Bavuma: कमाल के टेंबा बावुमा, विकेट के उपर उड़ते हुए लगाया SIX, साल का बेस्ट शॉट, देखें Video
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.