Good News: नए साल से पहले महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, हर खाते में जमा होंगे 4000-4000 रुपए! जश्न का माहौल #INA

Good News: सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित करती हैं. नए साल पर सरकार देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना लेकर आई है. हालांकि आपको बता दें कि योजना पहले से ही संचालित है. लेकिन जानकारी के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही है. यहां बात हो रही है सखी योजना की. आपको बता दें कि सेल्फ हेल्प ग्रुप (self help group)के माध्यम देशभर की 30000 से ज्यादा पात्र महिलाओं के खाते में सरकार 4000-4000 रुपए ट्रांसफर करेगी.  आपको बता दें कि जो महिलाएं पहले से स्कीम से जुड़ी हैं. उन महिलाओं को सरकार न्यू ईयर गिफ्ट देने वाली हैं..

यह भी पढ़ें : EV: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, कीमतें हो जाएंगी आधी, फाइल हुई तैयार!

कमीशन का प्रावधान

आपको बता दें कि देशभर में काम कर रही करीब 30000 बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट्स के खाते में सरकार दिसंबर माह में 4000 रुपए ट्रांसफर करने वाली है. जानकारी के मुताबिक योजना से जुड़ी महिलाओं को सिर्फ सैलरी ही नहीं, बल्कि कमीशन भी देने का प्रावधान है. जानकारी के मुताबिक महिलाएं योजना से जुड़कर 10 हजार रुपए से ज्यादा प्रतिमाह कमा सकती हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें घर से निकलकर काम करने की जरूरत होगी. बताया जा रहा है कि सरकार इसी माह हेल्प ग्रुप के खाते में सखियों की सैलरी ट्रांसफर कर देगी.

क्या है सखी स्कीम 

दरअसल, महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए केन्द्र सरकार ने बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी योजना की शुरुआत की थी. जिसमें गांव- देहात तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है. साथ ही गांव की अन्य महिलाओं को सखियों द्वारा ट्रेनिंग दिये जाने का भी प्रावधान है. जिसकी एवज में सरकार इन सखियों के खाते में मानदेय के रूप में 4000 रुपए देगी. यही महिलाओं को कुछ कमीशन भी देने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक इस सरकारी स्कीम के माध्यम से लगभग 60 हजार महिलाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. हालाकि अभी कुल 30 हजार सखी ही देश में काम कर रही है.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In