IPL 2025: इस दिग्गज प्लेयर के फैन हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, कहा- इस खिलाड़ी को देखना मुझे बहुत पसंद है #INA
आईपीएल शुरू होने वाला है. आईपीएल देश-दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है. भारत तो छोड़िए दुनिया भर में आईपीएल को लेकर गजब का उत्साह है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल का बड़ा नाम हैं. आईपीएल की टीमें भी अपनी खिलाड़ियों के लिए जानी जाती है. जैसे- सीएसके धोनी के नाम से, मुंबई इंडियंस रोहित के नाम से और आरसीबी विराट कोहली के नाम से. आईपीएल सीजन के बीच भारत के विदेश मंत्री ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में बात की.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन सा खिलाड़ी है, जो विदेश मंत्री एस जयशंकर का फेवरेट है. इसका जवाब है विराट कोहली. जी हां, खुद जयशंकर ने बताया कि वे विराट कोहली के फैन हैं. विराट कोहली के बारे में जयंशकर ने क्या कहा, आइये जानते हैं.
VIDEO | External Affairs Minister S Jaishankar (@DrSJaishankar) releases former India cricketer Mohinder Amarnath’s memoir ‘Fearless’.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/4UIYvaB3ig
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2024
क्रिकेट की तरह अपनी टीम को सलाह देते हैं जयशंकर
जयशंकर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. दरअसल, जयशंकर दिग्गज क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ के बुक लॉन्च इवेंट में गए थे. मोहिंदर अमरनाथ ने अपनी आत्मकथा ‘फियरलेस’ लॉन्च की है. राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में एस जयशंकर ने कहा कि पूरी दुनिया मेरे पीछे आने वाले तेज गेंदबाजों का एक समूह है. मैं अपने साथियों को हमेशा सलाह देता हूं कि जल्दी आगे बढ़ो, देर तक खेलोे, तैयारी अच्छी रखो, सामने वालों को समझो और फिर खेलो.
An immense pleasure to release former Indian Cricketer Mohinder Amarnath’s memoir ‘Fearless’.
Thanked the legend for all the memories. His composure, competence and character hold many lessons, for cricket, for life and surely for diplomacy. pic.twitter.com/umQTqZzSGP
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 28, 2024
जानिए विराट कोहली के बारे में क्या-क्या बोले जयशंकर
कार्यक्रम में जयशंकर ने कोहली की तारीफों के पूल बांधे. उन्होंने कहा कि जिस खिलाड़ी को देखना मुझे पसंद है और मैं जिसकी तारीफ करता हूं, वह विराट कोहली है. वे जिस जूनून के साथ खेलते हैं, वह बहुत शानदार है. युुवाओं को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए. कार्यक्रम में मोहिंदर ने युवा ओपनर खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की. मोहिंदर ने कहा, जैसे यशस्वी ने मौके को दोनों हाथों से लपका है, उससे मैं बहुत खुश हूं. बता दें, जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरिज के पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ओह माई गॉड: तो इस वजह से महाराष्ट्र में बुरी तरह गिरा महाविकास अघाड़ी, शिवसेना ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.