Viral Video : जंगल के राजा शेर की हुई फजीहत, सामने आया खतरनाक वीडियो! #INA
सोशल मीडिया पर कब क्या सामने आ जाए, कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शेर की हालत देख हो जाएंगे दंग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर के मुंह में बड़ा हॉर्न दसा हुआ है. वह तेजी से दौड़ रहा है. वीडियो देखकर लग रहा है कि उसकी फाइट हुई होगी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हुआ होगा. जिस तरह से ये सींग शेर के मुंह में आया है वो हैरान करने वाला है. जंगल में ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला होता है. शेर को जंगल का राजा कह जाता है लेकिन शेर की स्थिति को हर कोई दंग है.
क्यों कहा जाता हैं जंगल का राजा?
बता दें कि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है क्योंकि यह अपनी ताकत, साहस और अधिकारपूर्ण व्यवहार के कारण जंगल में सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली जानवर माना जाता है. शेर की गगनभेदी गर्जना, जो 8 किलोमीटर तक सुनाई दे सकती है, अन्य जानवरों पर इसका प्रभाव स्थापित करती है. यह जंगल में अपने क्षेत्र की रक्षा करने और अपने अधिकार को प्रदर्शित करने का माध्यम है.
حيوان المها يُلقّن الأسد درسًا قاسيًا😬 pic.twitter.com/WrgSYVeYWl
— حمد الخضيري (@hamad_alkhudiri) November 28, 2024
ये भी पढ़ें- मत देखिएगा ये वीडियो, आ जाएगा आपको भी गुस्सा, तेजी से हो रहा है वायरल!
तो इन्हें कहते हैं प्राइड
शेर के शारीरिक बल और शिकार की क्षमता भी इसे अन्य जानवरों से अलग बनाती है. यह अपनी तेज गति, मजबूत पंजों और तीव्र दांतों के जरिए बड़े से बड़े शिकार को गिराने में सक्षम होता है. झुंड में रहने वाले शेर, जिन्हें “प्राइड” कहा जाता है, सामूहिक रूप से शिकार करते हैं, जिससे उनकी रणनीतिक क्षमता का भी पता चलता है.
ये भी पढ़ें- थार की छत पर मिट्टी लादकर युवक करने लगा गुंडागर्दी, वीडियो देख हिल गया लोगों का दिमाग
ये भी पढ़ें- “पूरी दुनिया में एक ही नारा बोलेगा अल्लाह हूं अकबर…” जब युवक ने खो दिया आपा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.