Indian Railway: टिकट बुक होेने ऐसे बदल सकते हैं नाम, ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके जानें #INA
भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन कही जाती है. भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन की यात्रा करते हैं. यात्रा में आप लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए लोग ट्रेन के रिजर्व कोच में टिकट बुक करवाते हैं. ट्रेन में रिजर्वेशन करवाते वक्त कई बार टिकट वेटिंग में चली जाती है. इस वजह से बहुत सारे लोग पहले से ही टिकट बुक करवा लेते हैं, ताकि उन्हें कंफर्म टिकट मिल पाए.
कभी-कभी क्या होता है कि सफर से ऐन पहले लोगों के प्लान बदल जाते हैं. उन्हें इस वजह से अपनी टिकट भी कैंसिल करनी पड़ती है. राहत की बात है कि टिकट कैंसिल करने पर आपको रिफंड मिलता है, लेकिन कुछ पैसे कट जाते हैं. टिकट कैंसिल करवाने के अलावा, एक और ऑप्शन है, जिसका आप इस्तेमाN कर सकते हैं और वह तरीका है-
अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: इस दिग्गज प्लेयर के फैन हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, कहा- इस खिलाड़ी को देखना मुझे बहुत पसंद है
एक बार ही ले सकते हैं यह सुविधा
आप अपनी सीट किसी दूसरे को ट्रांसफर भी कर सकते हैं. आसान भाषा में बताएं तो टिकट कैंसिल करने के बजाय आप अपनी बुक सीट किसी और को ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, हर किसी कोई इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा. जिन लोगों ने रेलवे काउंटर से टिकट करवाया है, वे ही इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे. ऑनलाइन टिकट बुक करवाने पर यह सुविधा नहीं मिलती है. खास बात है कि आप सिर्फ एक बार ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं .
टिकट ट्रांसफर करवाने के नियमों के बारे में आइये जानते हैं…
अगर कोई अपनी टिकट ट्रांसफर करवाना चाहता है तो वह सिर्फ अपने क्लोज फैमिली मेंबर, जैसे- माता, पिता, भाई, बहन, बेटी, बेटा, वाइफ और हस्बैंड को ही ट्रांसफर कर सकता है. इनके अलावा, किसी और को आप अपनी टिकट ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.
टिकट ट्रांसफर करवाने के लिए आपको ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर जाना होगा. यहां आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी, जिसमें टिकट वाला नाम, जिसके नाम ट्रांसफर की जानी है, उसका नाम और दोनों के पहचान पत्र आपको रेलवे अथॉरिटी को जमा करना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ओह माई गॉड: तो इस वजह से महाराष्ट्र में बुरी तरह गिरा महाविकास अघाड़ी, शिवसेना ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.