देश – दारोगा को लुटेरी दुल्हन ने लूटा, तीन शादी और करोड़ों का ट्रांजेक्शन #INA
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिलचस्प मामला आया है जहां कानपुर पुलिस में दारोगा को उसकी पत्नी ने ही लूट लिया. इस बारे में दारोगा ने जब खुद ही परतें खोदना शुरू किया तो वह हैरान रह गया. उसकी पत्नी पहले ही तीन शादी कर चुकी थी और वह भी किसी सामान्य इंसान से नहीं बल्कि एक अन्य दारोगा और बैंककर्मी से.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर की ग्वालटोली थाने में पदस्थ दारोगा आदित्य कुमार लोचव को मेरठ की रहने वाली उसकी ही पत्नी दिव्यांशी ने फंसाकर लूट लिया. आदित्य कुमार ने 17 फरवरी 2024 को दिव्यांशी से शादी की थी. शुरू में तो सबकुछ ठीक लगा लेकिन बाद में दिव्यांशी ने अपना रंग दिखाना शुरू किया. जब दारोगा पति को शक हुआ तो उसने पुलसिया तरीका अपनाया और सच्चाई की खोज की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसकी पत्नी ने यूपीआई एप के माध्यम से करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया था. इतना ही नहीं, जब और परतें खोलीं तो पता चला कि जिसके साथ वह रह रहा है, वह तो लुटेरी दुल्हन है जो तीन शादी कर चुकी है, एक पति को जेल भिजवा चुकी है, दो बैंककर्मी पतियों को भी फंसाकर लूट की.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- आखिर क्या है तारीखों का खेल! महायुति को सरकार बनाने में क्यों हो रही देरी? जानें कब होगा शपथ ग्रहण समारोह
यूपीआई एप के माध्यम से करोड़ों की रकम इधर से उधर
इस केस की सारी परतें तब खुलीं जब दिव्यांशी ने 25 नवंबर को अपने दारोगा पति पर करीब 14 लाख रुपये हड़पने, अन्य महिलाओं से अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया और कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत की. तब दारोगा पति ने पत्नी के तीन पूर्व पतियों का काला चिट्ठा और यूपीआई एप के माध्यम से करोड़ों की रकम इधर से उधर करने के सबूत पेश किया तो अफसर भी सारा माजरा समझ गए और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने जांच बैठा दी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- एक्स पति की शादी के बीच सामंथा के घर से उठी अर्थी, एक्ट्रेस के पिता का हुआ निधन
कैसे हुआ दारोगा को पत्नी पर शक
दरअसल, दिव्यांशी अपनी पढ़ाई का हवाला देकर मायके भाग जाती थी और ससुराल में नहीं रुकती थी. हैरत की बात थी कि जब वह मायके से आती थी तो उसके मोबाइल में यूपीआई एप नहीं रहता था लेकिन वह फिर भी ऑनलाइन रुपये मांगती थी. जब इस बात पर एक दिन पति का माथा ठनका और यूपीआई एप जबरन डाउनलोड करवाए तो लूट की सारी कथा सामने आ गई. यूपीआई एप के माध्यम से 10 से ज्यादा खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन देखकर उनके तो होश ही उड़ गए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.