गर्मी हो या कड़ाके की ठंड Insulated Lunch Box For Office खाना रखे ताजा हर पल #INA
Insulated Lunch Box For Office: पुराना लंच बॉक्स खराब हो गया है और अब एक नया लंच बॉक्स लेने की सोच रहे हैं? तो मौसम को ध्यान में रखते हुए इस वक्त आप इंसुलेशन वाला लंच बॉक्स ले सकते हैं. ये लंच बॉक्स खाने को ज्यादा समय तक गर्म रखते हैं. साथ ही, इनमें रखी रोटी गीली नहीं होती है. फल व स्टिम्ड सब्जियां यानी कि उबले हुए सब्जी इसमें हमेशा ताजा रहते हैं. अगर आप साधारण बजट से थोड़ा ज्यादा पैसा अपने लंच बॉक्स पर खर्च करना चाहते हैं, तो इस लंच बॉक्स कलेक्शन पर ध्यान दे सकते हैं. यहां हमने फैंसी डिजाइन के टिफिन बॉक्स की जानकारी दी है, जो इस वक्त बजट फ्रेंडली दाम में मिल रहे हैं. इनकी क्वालिटी अच्छी है और ये मजबूत मटेरियल से बने हैं. कुछ लंच बॉक्स के साथ आपको कैरी बैग भी मिल रहा है. ऑफिस ले जाने के लिए ये टिफिन बॉक्स सूटेबल हैं.
ठंड के मौसम में इन लंच बॉक्स में खाना सबसे लंबे समय तक गर्म रहता है. साथ ही, इनकी क्वालिटी इतनी ज्यादा अच्छी है कि इनमें रखा भोजन लंच बॉक्स के साथ रिएक्ट नहीं करता. हाइजीन मटेरियल से बने इन लंच बॉक्स को आप छोटे बच्चों को भोजन स्टोर करने के लिए भी ले सकते हैं. इनका स्पिल प्रूफ डिजाइन लंच बॉक्स में से खाना बाहर नहीं निकलने देता है. इन Hot Lunch Box को आप ट्रैवलिंग और आउटिंग के दौरान कहीं लेकर भी जा सकते हैं. सभी लंच बॉक्स में अलग-अलग पोर्शन है, जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें खाना रख सकते हैं. ये प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से बने टिफिन बॉक्स हैं. इन्हें आप कई सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ लंच बॉक्स में कांटे वाला चम्मच और साधारण चम्मच दोनों है.
Amazon Sale 2024 बढ़ते पॉल्यूशन को देख अमेजन ने किया Air Purifiers का दाम 60% से भी कम
Insulated Lunch Box For Office: हमेशा तरोताजा रहेगा घर का बना स्वादिष्ट खाना
ऑफिस जाने के दौरान हममें से ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि लंच बॉक्स का साइज सही नहीं है. यह बैग में अच्छी तरह से फिट नहीं होता है. तो कई लोगों की शिकायत रहती है कि इसमें रोटियां गिली हो जाती हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना होता है कि लंच बॉक्स में रखा खाना बाहर निकल जाता है. आपकी इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यहां हमने बेस्ट इंसुलेटेड लंच बॉक्स की जानकारी दी है, जो पोर्टेबल साइज में आते हैं और जिनके साथ आपको कैरी बैग भी मिल रहा है.
1. Milton Pro Lunch Tiffin
यह मिल्टन का ब्लैक कलर का लंच बॉक्स है. इस लंच बॉक्स का बिल्ड मटेरियल बहुत अच्छा है. इसमें आपको 3 माइक्रोवेव सेफ कंटेनर मिल रहा है. स्टिल से बने इस टिफिन बॉक्स में आप रोटी, सब्जी, डेजर्ट् फूड आइटम्स कुछ भी रख सकते हैं. इनकी कैपेसिटी 180 मिली, 320 मिली और 450 मिली की है. इसमें 1 सौ मिली का चटनी का डब्बा भी दिया गया है. पानी रखने के लिए इस Hot Tiffin Box में एक 750 मिली का स्टिल का बोतल भी दिया गया है.
यह लंच बॉक्स सेट स्टिल के चम्मच और फॉर्क सेट के साथ आता है. इनसे आप नूडल्स खा सकते हैं. वहीं, खाने को गर्म रखने के लिए इसमें इंसुलेटेड फैब्रिक का जैकेट दिया गया है. पिछले महीने टॉप ब्रांड के इस लंच बॉक्स को 4 हजार से भी ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. Milton Pro Lunch Tiffin Price: Rs 898
2. SOPL-OLIVEWARE Teso Pro Lunch Box
माइक्रोवेव सेफ लंच बॉक्स आजकल हर कोई यूज कर रहा है. इसकी क्वालिटी अच्छी होने के साथ ड्युरेबल होती है. ऑफिस में माइक्रोवेव में खाना गर्म करने के लिए आप इन लंच बॉक्स को ले सकते हैं. ब्लैक कलर के इस लंच बॉक्स में आपको स्टील का कंटेनर और प्लास्टिक का लीक प्रूफ लीड मिलेगा. इस लंच बॉक्स से खाना कभी भी लीक नहीं होता. Hot Lunch Box में 180 मिली, 450 मिली और 600 मिली का कंटेनर दिया गया है.
चटनी और आचार रखने के लिए इसमें 100 मिली का भी एक जार है. यह लंच बॉक्स एक 750 मिली के पानी बोतल के साथ आता है. इसमें एक स्टिल का स्पून और फॉर्क भी है. इसके साथ आपको एक कैरी बैग भी मिल रहा है, जिसमें आप लंच बॉक्स को स्टोर कर सकते हैं. SOPL-OLIVEWARE Teso Pro Lunch Box Price: Rs 699
3. VAYA TYDBYT Lunchbox
यह चौकोर डिजाइन का लंच बॉक्स है. जिन लोगों को राउंड शेप लंच बॉक्स पसंद नहीं आता, वो इस लंच बॉक्स को ले सकते हैं. ग्रीन कलर के इस लंच बॉक्स का डिजाइन काफी आकर्षक है. इसमें स्टेनलेस स्टील का इनर मटेरियल दिया गया है. लंच बॉक्स में 3 लीकप्रूफ कंपार्टमेंट है, जिससे इसमें अलग-अलग भोजन को रख सकते हैं. यह Hot Tiffin Box बच्चों के लिए, ऑफिस और स्कूल ले जाने के लिए परफेक्ट है.
इसमें आपको पर्पल कलर ऑप्शन मिल जाएगा. दो कंपार्टमेंट 140 मिली का है और एक कंपार्टमेंट 440 मिली का. 100% लीक प्रूफ इस लंच बॉक्स में आप दही, सॉस, लिक्विड फूड कुछ भी रख सकते हैं. इसकी सफाई आसान है. यह लंच बॉक्स लंबे समय तक चलता है. VAYA TYDBYT Lunchbox Price: Rs 940
यह भी पढ़ें: Washing Machine With Wifi Control आप बैठे रहे ये वाशिंग मशीन खुद करेंगी काम
4. Attro Hotmate Lunch Box
पेस्टल ब्लू कलर का यह लंच बॉक्स 4 साइडेड लॉक और स्पिल प्रूफ बॉडी के साथ आता है. इसमें एक साइड कंटेनर भी दिया गया है, जिसमें आप चटनी, सॉस या आचार जैसी चीजें रख सकते हैं. इसका स्पून स्टेनलेस स्टील का है. स्टेनलेस स्टील डिजाइन के इस लंच बॉक्स में खाना लंबे समय तक फ्रेश और स्वादिष्ट रहता है. यह Insulated Lunch Box For Office है, जिसमें आपको ढेर सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे.
इस इनोवेटिव और प्रीमियम इंसुलेटेड स्टील डिजाइन के लंच बॉक्स में खाना सुरक्षित और हेल्दी रहता है. लंबे समय तक इसमें आप भोजन को ठंडा या गर्म रख सकते हैं. इस लंच बॉक्स का मटेरियल 100% फूड ग्रेड और नॉन टॉक्सिक है. Attro Hotmate Lunch Box Price: Rs 529
5. Magnus Olive-3 Lunch Box
बिना खाना लीक हुए ऑफिस ले जाने के लिए स्टाइलिश डिजाइन का यह लंच बॉक्स परफेक्ट है. इसमें खाना लंबे समय तक फ्रेश रहता है. छोटे बच्चे, पुरुष व महिलाएं सभी इस लन्च बॉक्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि इसका कलर शेड बेहद आकर्षक है. यह लंच बॉक्स प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से बना है. इस Hot Lunch Box का कंटेनर स्टेनलेस स्टील का है. इसमें स्टिम लॉक लीड दी गई है. हाईली ड्युरेबल होने की वजह से इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्लिक डिजाइन के इस लंच बॉक्स के साथ आपको एक स्टोरेज बैग भी मिल रहा है. इसमें एक स्पून और एक फॉर्क है. पिकनिक या आउटिंग पर ले जाने के लिए भी आप यह लंच बॉक्स ले सकते हैं. इनकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और ये लंच बॉक्स अच्छे से साफ हो जाते हैं. Magnus Olive-3 Lunch Box Price: Rs 625
Insulated Lunch Box For Office में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.