पटरी से उतरी देश में विकास की रफ्तार, 5.4 फीसद रह गई GDP Growth #INA
मोदी सरकार ने शुक्रवार को दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े पेश किए तो उसमें अच्छी खबर निकलकर नहीं आई. दूसरी तिमाही में विकास की रफ्तार 6 से 6.5 रहने की आस लगा रहे थे लेकिन रह गई 5.4 फीसद. पिछली साल इसी तिमाही में विकास की रफ्तार 8.1 फीसद थी. आखिर इसकी वजह क्या रही, इसके बारे में भी एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय जता रहे हैं.
इतना ही नहीं, ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) में भी कमी आई है. यह देश में आर्थिक गतिविधियों को नापने वाला अहम पैमाना है. इस साल दूसरी तिमाही में ये 5.6 फीसद रहा जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 7.7 फीसद था.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Parliament Session Live: संसद में विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा सोमवार तक स्थगित
उम्मीद से कम ग्रोथ रहने की क्या है वजह?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में उम्मीद से कम ग्रोथ रहने की कई वजह हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, देश में बढ़ती महंगाई और ब्याज दर की अधिक रेट की वजह से इस तरह के आंकड़े सामने आए हैं. इसके साथ ही लोगों की सैलरी में भी इजाफा नहीं हुआ तो लोगों बाजार में खरीदने के लिए निकले ही नहीं. इसके साथ ही कॉरपोरेट वर्ल्ड ने भी इस तिमाही में कमजोर प्रर्दशन किया. पिछले चार सालों में देश की प्रमुख कंपनियों की हालत भी सबसे खराब रही जिससे शेयर बाजार में काफी अनिश्चता बनी रही. इस तरह की हालत अर्थव्यवस्था के लिए खतरे के तौर भी देखा जा रहा है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- India-Russia: बड़ा खेल करने की तैयारी में मोदी-पुतिन, बना रहे ऐसा ‘रहस्यमयी’ इंजन, हिल जाएगा सुपरपावर अमेरिका!
क्या बरकरार रह पाएगी पूरे साल हाई ग्रोथ रेट?
इन सब चुनौतियों के बावजूद आरबीआई ने 2024-25 फाइनेंशियल ईयर के लिए जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसद रहने का अनुमान बरकरार रखा है. हालांकि यह पिछले साल के फाइनेंशियल ईयर में 8.2 फीसद ग्रोथ से काफी कम है. अगर केंद्रीय बैंक आरबीआई इन आंकड़ों को देखकर कुछ करता है और ब्याज दरों में कोई कटौती करता है तो इससे इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा जिससे कुछ सुधार होने की उम्मीद जगेगी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे ने फिर कर दिया बड़ा खेला! बैठक से पहले ही उठाया ऐसा कदम , मुश्किल में महायुति
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.